Discount of up to 65 thousand on these Maruti cars, know the full offer
नई दिल्ली। Maruti Car Discount Offers: नए साल के शुरुआती महीने में मारुति अपनी नेक्सा रेंज के कुछ मॉडल्स- इग्निस, बलेनो और सियाज पर डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। इनके 2022 (MY22) मॉडल और MY23 मॉडल, दोनों पर ऑफर्स हैं। हालांकि, बीते साल के मॉडल पर ज्यादा डिस्काउंट है, जबकि MY23 मॉडल पर कम डिस्काउंट है। MY22 मॉडल्स पर नकद छूट सिर्फ 16 जनवरी 2023 तक ही वैध है, जबकि MY23 मॉडल्स पर पूरे महीने ऑफर्स मिलेंगे।
Maruti Car Discount Offers: Maruti Baleno के सिर्फ MY22 पर ऑफर है। इस पर केवल 15,000 रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है। यह ऑफर भी सिर्फ टॉप अल्फा एमटी वेरिएंट पर ही है। इसके MY23 मॉडल पर कोई ऑफर नहीं है। मारुति बलेनो की कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये तक है।
Maruti Car Discount Offers: Maruti Ignis पर 30,000 रुपये तक (MY22) और 15,000 रुपये तक (MY23) की नकद छूट है, तो वहीं एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट, दोनों पर 15,000 रुपये और 5,000 रुपये तक की है। इस तरह से MY22 मॉडल पर 50,000 रुपये का कुल लाभ और MY23 मॉडल पर 35,000 रुपये का कुल लाभ ऑफर किया जा रहा है। मारुति इग्निस की कीमत 5.35 लाख से 7.72 लाख रुपये के बीच है।
E-Scooter : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार में हो रही भयंकर डिमांड, यहां जानें कीमत और फीचर्स
Maruti Car Discount Offers: Maruti Ciaz पर 35,000 रुपये तक (MY22) की नकद छूट है। MY23 मॉडल पर नकद छूट नहीं है, तो वहीं एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट, दोनों पर क्रमश: 25,000 रुपये और 5,000 रुपये तक की है। इस तरह से MY22 मॉडल पर 65,000 रुपये का कुल लाभ और MY23 मॉडल पर 30,000 रुपये का लाभ ऑफर मिल सकता है। कार की कीमत 8.99 लाख रुपये से 11.98 लाख रुपये तक है।