Discount upto 1 Lakh on Renault's Car including Kwid Kiger and Triber

Triber, Kiger सहित रेना की इन गाड़ियों में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कर सकते हैं 1 लाख रुपए तक की बचत

Triber, Kiger सहित रेना की इन गाड़ियों में मिल रहा बंपर डिस्काउंट! Discount upto 1 Lakh on Renault's Car including Kwid Kiger and Triber

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : June 21, 2022/7:24 am IST

नई दिल्ली: Discount upto 1 Lakh on Renault’s Car  भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक के बाद एक कई नई गाड़ियां आ रही है। आए दिन नई गाड़ियां नए फीचर्स के साथ लॉन्च हो रही है। वहीं अब कंपनियां वाहनों के साथ कई ऑफर्स भी दे रही है। इसी कड़ी में फ्रांस की दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी रेनो इंडिया ने अपने वाहनों पर ग्रा​हकों को डिस्काउंट देने का ऐलान किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी मिले कोरोना से संक्रमित, इंग्लैंड के लिए नहीं पकड़ पाए फ्लाइट 

Discount upto 1 Lakh on Renault’s Car  इन कारों में Kwid हैचबैक, Kiger कॉम्पैक्ट SUV और Triber MPV शामिल हैं। अगर आप भी इनमें से कोई भी कार खरीदते हैं तो 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसकी बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं डिस्काउंट के बारे में विस्तार से।

Read More: Aaj ka Rashifal 21 June: ये राशि वाले हो सकते हैं साजिश का शिकार, इन्हें मिलेगी तरक्की, जानिए क्या कहता है आज का राशिफल 

Renault Kwid

इस लिस्ट की पहली कार रेनो क्विड है। कंपनी इस एंट्री-लेवल क्विड हैचबैक कार पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही आप 37,000 रुपये तक के स्पेशल लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं। कुल मिलाकर कंपनी क्विड पर आपको टोटल 82,000 की भारी छूट दे रही है। अगर इस कार की कीमत की बात करें तो 4.62 लाख रुपये से स्टार्ट होती है।

Read More: इन उम्मीदवारों के टिकट रद्द करेगी भाजपा, जल्द ही नए प्रत्याशियों का होगा ऐलान 

Renault Kiger

दूसरी कार रेनो किगर है। रेनो किगर भारत में काफी लोकप्रिय है। रेनो किगर ही इस कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है। कंपनी इस कार पर 55,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर दे रही है। इसके साथ ही स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का फायदा भी उठा पाएंगे। कुल मिलाकर इस कार पर 75,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है।

Read More: मूसेवाला हत्याकांड का मध्यप्रदेश कनेक्शन, दो आरोपियों को बड़वानी लेकर पहुंची पुलिस

Renault Triber

लिस्ट की तीसरी कार रेनो ट्राइबर है। यह कंपनी की एक 7-सीटर एमपीवी कार है। ट्राइबर अभी भी सब-4 मीटर कैटेगरी में आती है। जून महीने के लिए कंपनी इस पर 40,000 रुपये तक के लाभ, 44000 रुपये तक का स्पेशल लॉयल्टी बोनस और स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। कुल मिलाकर रेनो ट्राइबर पर 94,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं कीमत की बात करें तो ट्राइबर 5.88 लाख रुपये से शुरू होती है।

Read More: आज गायब हो जाएगी आपकी परछाई, इतने बजे दिखेगी ये दुर्लभ खगोलीय घटना

 
Flowers