New Volkswagen Tiguan 2025 First Look: नई Volkswagen Tiguan की पहली झलक आई सामने, किस दिन होगी लॉन्च जानें यहां

New Volkswagen Tiguan 2025 First Look: Volkswagen Tiguan नए स्टाइल और लुक के साथ बाजार में वापसी के लिए तैयार हैं।

New Volkswagen Tiguan 2025 First Look: नई Volkswagen Tiguan की पहली झलक आई सामने, किस दिन होगी लॉन्च जानें यहां

New Volkswagen Tiguan 2025 First Look/ Image Credit: @khuleonwheels X Handle

Modified Date: March 9, 2025 / 02:52 pm IST
Published Date: March 9, 2025 2:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Volkswagen Tiguan नए स्टाइल और लुक के साथ बाजार में वापसी के लिए तैयार हैं।
  • Volkswagen Tiguan के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक सबकुछ बदला गया है।
  • Volkswagen Tiguan के न्यू जनरेशन R-line मॉडल को भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

नई दिल्ली: New Volkswagen Tiguan 2025 First Look: Volkswagen Tiguan नए स्टाइल और लुक के साथ बाजार में वापसी के लिए तैयार हैं। Volkswagen Tiguan के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक सबकुछ बदला गया है। Volkswagen इंडिया की तरफ से हाल में दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी Tiguan के न्यू जनरेशन R-line मॉडल को भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

यह भी पढ़ें: Ananya Panday Sexy Video: समुद्र किनारे अनन्या पांडे ने दिखाई सेक्सी अदाएं, एक्ट्रेस को बिकिनी पोज में देखकर बेकाबू हुए फैन्स

प्रीमियम स्पेस के साथ आती हैं R-line SUV

New Volkswagen Tiguan 2025 First Look:  बता दें कि, R-लाइन एसयूवी में ऐसी कारें आती हैं, जो प्रीमियम स्पेस के साथ आती हैं। ये R-लाइन कार Tiguan एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल पर ही बेस्ड होगी।फॉक्सवैगन की इस कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है, जिससे 258 hp की पावर मिलेगी. वहीं इस गाड़ी का सस्पेंशन सेटअप ज्यादा डायनामिक हो सकता है।

 ⁠

फॉक्सवैगन की ये कार 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली है। इस गाड़ी को ऑल-व्हील ड्राइव मोड में चलाया जाएगा। इस गाड़ी के साथ में प्रो एडप्टिव सस्पेंशन भी लगा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Bhatija-Chachi Affair: भतीजे की मोहब्बत में डूबी चाची! अब करना चाहती है ऐसा काम, सुनकर पति के पैरों तले खिसकी जमीन 

शार्प लुक के साथ आएगी Volkswagen Tiguan

New Volkswagen Tiguan 2025 First Look:  Volkswagen Tiguan के इस न्यू जनरेशन मॉडल को नया स्टाइल दिया गया है। ये कार एक शार्प लुक के साथ आने वाली है। Tiguan का इंटीरियर भी मॉडर्न लुक के साथ आने वाला है। ये कार MQB EVO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इस गाड़ी में एक बड़ी 15.1-इंच की टचस्क्रीन मिलने वाली है।

Volkswagen Tiguan एक परफॉर्मेंस एसयूवी है। इस गाड़ी की कीमत 50 से 60 लाख रुपये की रेंज में हो सकती है और इस कार की कोई राइवल भी मार्केट में नहीं है। Tiguan पहले भी भारतीय बाजार में बिकने के लिए आ चुकी है, लेकिन अब 2.0-लीटर TSI इंजन के साथ ये पहले से भी ज्यादा पावरफुल हो सकती है। फॉक्सवैगन की ये कार पूरी तरह से विदेश में बनकर तैयार हुई है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.