GST Cut On Bike: GST कट का जबरदस्त फायदा, अब इतनी सस्ती हो गई Hero Splendor, Honda Shine और TVS Raider…जानें नई रेट लिस्ट

GST कट के बाद Hero Splendor Plus की कीमत अब 73,764 रुपये से शुरू हो रही है। साथ ही HF Deluxe, Honda Shine और TVS Raider भी सस्ती हो गई है। इन बाइक्स में दमदार माइलेज, बेहतर फीचर्स और किफायतदी इंजन मिलते है, जो इन्हें बजट फ्रेंडली बनाते हैं।

GST Cut On Bike: GST कट का जबरदस्त फायदा, अब इतनी सस्ती हो गई Hero Splendor, Honda Shine और TVS Raider…जानें नई रेट लिस्ट

(GST Cut On Bike, Image Credit: Honda & Hero motocorp)

Modified Date: September 23, 2025 / 04:58 pm IST
Published Date: September 23, 2025 4:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Hero Splendor Plus अब ₹73,764 में उपलब्ध
  • GST कट के बाद ग्राहकों को ₹6,402 की बचत।
  • नई बाइक में बेहतर ग्राफिक्स और डुअल-टोन रंग विकल्प।

नई दिल्ली: GST Cut On Bike: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Hero Splendor Plus अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है। जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद बाइक की कीमतों में सीधी कटौती देखने को मिली है, जिससे आम ग्राहकों को बड़ा फायदा हुआ है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सही समय हो सकता है।

Hero Splendor Plus की नई कीमत

पहले Hero Splendor Plus पर 28% जीएसटी लग रहा था, जिससे इसकी कीमत 80,166 रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली में थी। अब टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे बाइक की नई कीमत 73,764 रुपये हो गई है। यानी ग्राहकों को सीधे 6,402 रुपये की बचत हो रही है।

डिजाइन और लुक्स में अपडेट

Hero Splendor Plus का डिजाइन हमेशा से ही सिंपल और बहुत भरोसेमंद रहा है। नए मॉडल में बेहतर ग्राफिक्स और डुअल-टोन कलर ऑप्शंस जैसे हेवी ग्रे विद ग्रीन, ब्लैक विद पर्पल और मैट शील्ड गोल्ड शामिल किया गया हैं। हल्के वजन और कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से यह बाइक शहरी और ग्रामीण इलाकों दोनों में चलाने में बेहद आसानी होगी।

 ⁠

इंजन, माइलेज और परफॉर्मेंस

यह बाइक 97.2cc BS6 Phase-2 OBD2B कंप्लायंट इंजन के साथ आता है, जो 8.02 PS पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स है और इसकी टॉप स्पीड करीब 87 kmph है। सबसे खास बात यह है कि Hero Splendor Plus बाइक 70 से 80 kmpl का शानदार माइलेज भी देती है।

इन बाइक्स पर भी बड़ी छूट

बाइक मॉडल नई शुरुआती कीमत   संभावित बचत 
TVS Raider 87,625 रुपये 7,700 रुपये तक
Hero HF Deluxe 60,738 रुपये 5,805 रुपये तक
Honda Shine 125 85,590 रुपये 7,443 रुपये तक
Honda SP 125 93,247 रुपये 8,447 रुपये तक

कौन सी बाइक किसके लिए है बेस्ट?

  • अगर आपका बजट कम है और आपको बेहतर माइलेज चाहिए तो Hero Splendor Plus या HF Deluxe आपके लिए बेहतर ऑप्शन है।
  • अगर आप स्टाइल, पावर और फीचर्स चाहते हैं तो TVS Raider या Honda SP 125 को चुन सकते हैं।
  • वहीं, अगर आप एक लंब समय तकर चलने वाली 125cc बाइक चाहते हैं तो Honda Shine 125 आपके लिए एक भरोसेमंद और अच्छा विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।