Honda Hornet 2.0 & Dio 125: होंडा ने दमदार बाइक और स्कूटर को किया लॉन्च, कम कीमत में शानदार लुक के साथ मिलेंगे नए फीचर्स

Honda Hornet 2.0 & Dio 125: होंडा ने हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 के 2023 रेप्सोल एडिशन लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 1.40 लाख रुपए और 92,300

Honda Hornet 2.0 & Dio 125: होंडा ने दमदार बाइक और स्कूटर को किया लॉन्च, कम कीमत में शानदार लुक के साथ मिलेंगे नए फीचर्स

Honda Hornet 2.0 & Dio 125

Modified Date: September 22, 2023 / 10:57 am IST
Published Date: September 22, 2023 10:57 am IST

नई दिल्ली : Honda Hornet 2.0 & Dio 125: होंडा ने हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 के 2023 रेप्सोल एडिशन लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 1.40 लाख रुपए और 92,300 रुपए है। ये नए लिमिटेड एडिशन रेप्सोल मॉडल सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे। इन नई पेशकशों के बारे में बताते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “रेसिंग होंडा का दिल है। मोटरसाइकिल रेसिंग का शिखर- मोटोजीपी, भारत में पहली बार हो रहा है और इतिहास बनते देखने के लिए भारतीय प्रशंसकों (रेसिंग के) में काफी उत्साह है। उनके उत्साह को और बढ़ाने के लिए हमने हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 के 2023 रेप्सोल एडिशन लॉन्च किए हैं।”

यह भी पढ़ें :  Amy Aela Hot Video: एक्ट्रेस ने प्रिंटेड बिकनी लुक में ढाया कहर, हॉटनेस देख हुए मदहोश यूजर्स….

डियो 125 का ऑल न्यू रेप्सोल एडिशन

Honda Hornet 2.0 & Dio 125: ऑल न्यू डियो 125 रेप्सोल एडिशन में रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज का डुअल-टोन रंग कॉम्बिनेशन मिलता है। इसमें आकर्षक और स्लीक एलईडी हेडलैंप हैं, जिनकी पोजिशनिंग फ्रंट डिज़ाइन स्टाइल स्टेटमेंट को और बेहतर करती है जबकि ब्लैक्ड-आउट डुअल टिप मफलर स्पोर्टी डीएनए को जोड़ता है। डियो रेप्सोल एडिशन में ऑरेंज अलॉय व्हील और नए ग्राफिक्स हैं। इसके साथ ही, इसमें होंडा की-स्मार्ट के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है।

 ⁠

हॉर्नेट का ऑल न्यू 2.0 रेप्सोल एडिशन

ऑल न्यू हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन को नए ग्राफिक्स के साथ आक्रामक डिजाइन दिया गया है। इसमें बॉडी पैनल और अलॉय व्हील्स पर रेप्सोल रेसिंग स्ट्राइप्स के साथ रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन है, जो आकर्षक लग रहा है।

यह भी पढ़ें : Raghav-Parineeti Wedding : उदयपुर के लिए रवाना हुए राघव-परिणीति, इस दिन बंधेंगे शादी के बंधन में… 

हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 का इंजन

Honda Hornet 2.0 & Dio 125: हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन और डियो 125 रेप्सोल एडिशन में रेगुलर मॉडल्स के समान ही इंजन मिलता है, इसमें कोई बदलाव नहीं देखा गया है। फीचर्स भी बरकरार रखे गए हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.