PUC certificate will not be available if challan is pending
How to apply for PUC Certificate: दुनिया भर के लिए एयर पॉल्यूशन परेशानी का सबब बना हुआ है। इसे देखते हुए भारत सरकार ने गाड़ियों के लिए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के नियम भी सख्त कर दिये हैं। दरअसल, वायु प्रदूषण के लिए फैक्ट्रियों के बाद गाड़ियां भी एक बड़ी वजह हैं। ऐसे में गाड़ी चलाते हुए अगर आपके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं मिला तो इसके लिए मोटा फाइन देना हो सकता है। ऐसे में फाइन से बचने के लिए जल्द से जल्द पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवा लें वरना फाइन देने के लिए तैयार हो जाएं। हम यहां आपको बताएंगे की पॉल्यूशन सर्टिफिकेट आप कहां से और कैसे बनवा सकते हैं। इतना ही नहीं, इसे आपको समय-समय पर अपडेट भी कराना पडे़गा तो आइए जानते हैं-
How to apply for PUC Certificate: PUC सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं
अपने व्हीकल को पॉल्यूशन टेस्टिंग के लिए लोकल आरटीओ या टेस्टिंग सेंटर वाले पॉल्यूशन स्टेशन पर ले जाएं। ऑथराइज्ड टेस्टिंग पर्सन कार/बाइक के इंजेक्शन पाइप से एमिशन लेवल की जांच करके टेस्टिंग शुरू करेगा। जब ऑपरेटर व्हीकल के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की फोटो ले लेता है, उसके बाद आपका पीयूसी सर्टिफिकेट जेनरेट हो जाता है। फीस देने के बाद पीयूसी सर्टिफिकेट ले सकेंगे।
How to apply for PUC Certificate: पीयूसी सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें
How to apply for PUC Certificate: कितने समय में अपडेट कराना है जरूरी
नई कार या बाइक के लिए PUC सर्टिफिकेट एक साल के लिए वैलिड होता है। इसके बाद इसे टाइम टू टाइम अपडेट कराने की जरूरत पड़ती है। रिन्यू कराने के बाद ये सर्टिफिकेट 6 महीने के लिए वैलिड होता है।
How to apply for PUC Certificate: कितना आएगा खर्च
पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपका केवल 60 से 100 रुपये का खर्च आएगा। PUC सर्टिफिकेट की कीमत हर जदह अलग-अलग हो सकती है। इस आसान से प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपका पीयूसी सर्टिफिकेट बन भी जाएगा और रिन्यू भी हो जाएगा। इसके बाद ट्रेफिक पुलिस आपका पीयूसी सर्टिफिकेट के वजह से चालान नहीं काटेगी।