RBI Vacancy 2023: भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, ग्रेजुएट फटाफट कर लें आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल्स

RBI Vacancy 2023: भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, ग्रेजुएट फटाफट कर लें आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

  •  
  • Publish Date - September 16, 2023 / 01:34 PM IST,
    Updated On - September 16, 2023 / 01:34 PM IST

RBI

RBI Vacancy 2023: अगर आप भी भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए हम एक सुनहरा अवसर लेकर आए हैं। जो भी RBI असिस्टेंट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे RBI की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 4 अक्टूबर तक या उससे पहले भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप भी RBI की नौकरी पाने की चाहत रखते हैं, तो आवेदन करने से पहले ये जानकारी ध्यान से पढ़े –

Read more: Jobs for 12th Pass: 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, यहां निकली बंपर वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई 

कुल 450 पदों पर भर्तियां

RBI के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 450 असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां की जानी है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की योग्याता

इन पद के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 1 सितंबर, 2023 तक किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई भी न्यूनतम अंकों की जरूरत नहीं है। लेकिन, ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वहीं, भूतपूर्व सैनिकों की बात करें तो उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री या मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ कम से कम 15 वर्षों का डिफेंस सर्विस का अनुभव होना चाहिए।

Read more: Govt Jobs for 10th Pass: 10वीं पास युवाओं के लिए इस सरकारी कंपनी में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, मिलेगी 45 हजार रुपये सैलरी 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा

RBI असिस्टेंट के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 1 सितंबर तक 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. इसका मतलब यह हुआ कि जिन उम्मीदवारों का जन्म 2 सितंबर 1995 से पहले और 1 सितंबर 2003 के बाद नहीं हुआ हो. साथ ही सरकारी नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

कब होगी परीक्षा

आरबीआई असिस्टेंट 2023 की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा 21 और 23 अक्टूबर को निर्धारित है और मुख्य परीक्षा 2 दिसंबर को होने की संभावना जताई जा रही है।

Read more: MP Govt Jobs 2023: महिला अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, इन दो विभागों में होगी बंपर भर्तियां, यहां जानें पूरी डिटेल्स 

कैसे होगा उम्मीदवारों का सेलेक्शन

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करेंगे, उनका सेलेक्शन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) के जरिए किया जाएगा।

फॉर्म भरने के लिए देना होगा फीस

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएस: उम्मीदवारों को 50 रुपये के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा।
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 450 रुपये के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होगा।
कर्मचारी: किसी भी प्रकार का कोई शुल्क का भुगतान करना नहीं होगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें