Bajaj Freedom 125 Price Cut: दुनिया की पहली CNG बाइक की कीमतों में भारी कटौती, कंपनी ने इस वजह से लिया फैसला

Bajaj Freedom 125 Price Cut: वाहन निर्माता कंपनी द्वारा Bajaj Freedom 125 CNG बाइक की कीमत में 5 हजार रुपए की कटौती की गई है।

Bajaj Freedom 125 Price Cut: दुनिया की पहली CNG बाइक की कीमतों में भारी कटौती, कंपनी ने इस वजह से लिया फैसला

Bajaj Freedom 125 Price Cut/ Image Credit: @CarReviewExpert X Handle

Modified Date: July 1, 2025 / 02:54 pm IST
Published Date: July 1, 2025 1:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुनिया की पहली CNG बाइक की कीमतों में कटौती की गई है।
  • कंपनी की तरफ से Bajaj Freedom 125 की कीमतों में 5 हजार की कटौती की गई है।
  • कंपनी ने सिर्फ फ्रीडम 125 के बेस मॉडल की कीमत कम की है।

नई दिल्ली: Bajaj Freedom 125 Price Cut: बजाज ने पिछले साल देश की पहली CNG बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च की थी। वहीं अब कंपनी की तरफ से इस बाइक की कीमत में कटौती की गई है। CNG बाइक खरीदने वालों के लिए अब इस बाइक को खरीदना और भी आसान हो जाएगा ,बताया जा रहा है कि, वाहन निर्माता कंपनी द्वारा Bajaj Freedom 125 CNG बाइक की कीमत में 5 हजार रुपए की कटौती की गई है। अब इस बाइक की कीमत 85 हजार 976 रुपए से शुरू होगी। बजाज ऑटो के इस बाइक की कीमत में कटौती करने के पीछे की वजह यह है कि पिछले महीनों बाइक की कीमत काफी कम हुई है। ऐसे में यह मोटरसाइकिल सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चल सकती है।

यह भी पढ़ें: Electricity Department Vacancy 2025: विद्युत वितरण कंपनी में इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए भी नौकरी का सुनहरा अवसर

कितनी है Bajaj Freedom 125 की कीमत

Bajaj Freedom 125 Price Cut: अगर आप भी बजाज की फ्रीडम 125 का बेस मॉडल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको NG04 Drum के लिए 5 हजार रुपए कम देने होंगे। फ्रीडम 125 बाइक तीन अलग-अलग मॉडल में आती है, जिसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपए तक है। वहीं, कंपनी की तरफ से फ्रीडम 125 के बेस मॉडल को छोड़कर बाकी दोनों मॉडल्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Mohan Cabinet Ke Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक हुई संपन्न, चर्चा के बाद कई अहम मुद्दों पर लगी मुहर, आप भी जानें सरकार के निर्णय 

Bajaj Freedom 125 में मिलेगा दमदार इंजन

Bajaj Freedom 125 Price Cut: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बजाज फ्रीडम में 125 cc, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। इस बाइक में कंपनी की तरफ से 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक को इंजन से 8,000 rpm पर 9.5 PS की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क मिलता है। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि, बजाज फ्रीडम 125 100 किलोमीटर का माइलेज देगी। कंपनी की तरफ से बजाज की इस सीएनजी बाइक में 2 लीटर पेट्रोल भरवाने की जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें: Patna-Gaya Main Road: अजब-गजब.. हादसों को न्योता दे रही 100 करोड़ की लागत से बनी सड़क, जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने 

Bajaj Freedom 125 का माइलेज

Bajaj Freedom 125 Price Cut: ग्राहकों के लिए अच्छी बात ये है कि, Bajaj Freedom 125 को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल मोड में भी चलाया जा सकता है। CNG मोड पर इस बाइक की टॉप-स्पीड 90.5 kmph और पेट्रोल मोड में 93.4 kmph है। Bajaj Freedom 125 सीएनजी मोड में 200 किलोमीटर और पेट्रोल मोड में 130 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। इस तरह कहा जा सकता है कि दोनों टैंक फुल कराने पर इस बाइक को 330 किमी तक चलाया जा सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.