Bajaj Freedom 125 Price Cut: दुनिया की पहली CNG बाइक की कीमतों में भारी कटौती, कंपनी ने इस वजह से लिया फैसला
Bajaj Freedom 125 Price Cut: वाहन निर्माता कंपनी द्वारा Bajaj Freedom 125 CNG बाइक की कीमत में 5 हजार रुपए की कटौती की गई है।
Bajaj Freedom 125 Price Cut/ Image Credit: @CarReviewExpert X Handle
- दुनिया की पहली CNG बाइक की कीमतों में कटौती की गई है।
- कंपनी की तरफ से Bajaj Freedom 125 की कीमतों में 5 हजार की कटौती की गई है।
- कंपनी ने सिर्फ फ्रीडम 125 के बेस मॉडल की कीमत कम की है।
नई दिल्ली: Bajaj Freedom 125 Price Cut: बजाज ने पिछले साल देश की पहली CNG बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च की थी। वहीं अब कंपनी की तरफ से इस बाइक की कीमत में कटौती की गई है। CNG बाइक खरीदने वालों के लिए अब इस बाइक को खरीदना और भी आसान हो जाएगा ,बताया जा रहा है कि, वाहन निर्माता कंपनी द्वारा Bajaj Freedom 125 CNG बाइक की कीमत में 5 हजार रुपए की कटौती की गई है। अब इस बाइक की कीमत 85 हजार 976 रुपए से शुरू होगी। बजाज ऑटो के इस बाइक की कीमत में कटौती करने के पीछे की वजह यह है कि पिछले महीनों बाइक की कीमत काफी कम हुई है। ऐसे में यह मोटरसाइकिल सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चल सकती है।
कितनी है Bajaj Freedom 125 की कीमत
Bajaj Freedom 125 Price Cut: अगर आप भी बजाज की फ्रीडम 125 का बेस मॉडल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको NG04 Drum के लिए 5 हजार रुपए कम देने होंगे। फ्रीडम 125 बाइक तीन अलग-अलग मॉडल में आती है, जिसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपए तक है। वहीं, कंपनी की तरफ से फ्रीडम 125 के बेस मॉडल को छोड़कर बाकी दोनों मॉडल्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Bajaj Freedom 125 में मिलेगा दमदार इंजन
Bajaj Freedom 125 Price Cut: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बजाज फ्रीडम में 125 cc, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। इस बाइक में कंपनी की तरफ से 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक को इंजन से 8,000 rpm पर 9.5 PS की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क मिलता है। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि, बजाज फ्रीडम 125 100 किलोमीटर का माइलेज देगी। कंपनी की तरफ से बजाज की इस सीएनजी बाइक में 2 लीटर पेट्रोल भरवाने की जगह दी गई है।
Bajaj Freedom 125 का माइलेज
Bajaj Freedom 125 Price Cut: ग्राहकों के लिए अच्छी बात ये है कि, Bajaj Freedom 125 को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल मोड में भी चलाया जा सकता है। CNG मोड पर इस बाइक की टॉप-स्पीड 90.5 kmph और पेट्रोल मोड में 93.4 kmph है। Bajaj Freedom 125 सीएनजी मोड में 200 किलोमीटर और पेट्रोल मोड में 130 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। इस तरह कहा जा सकता है कि दोनों टैंक फुल कराने पर इस बाइक को 330 किमी तक चलाया जा सकता है।

Facebook



