Car Caring Tips For Winter : सर्दियों में जम जाता है कार का इंजन ऑयल, तो अपनाएं ये तरीके, एक बार में होगी स्टार्ट

Car Caring Tips For Winter : सर्दियों में ठंड के कारण वाहनों का इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है और इस कारण से इंजन स्टार्ट करने में लोगों को परेशानी

Car Caring Tips For Winter : सर्दियों में जम जाता है कार का इंजन ऑयल, तो अपनाएं ये तरीके, एक बार में होगी स्टार्ट

Car Caring Tips For Winter

Modified Date: November 9, 2024 / 04:10 pm IST
Published Date: November 9, 2024 4:10 pm IST

नई दिल्ली : Car Caring Tips For Winter : सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। सर्दियों के मौसम में लोग खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अपने गाड़ियों को भी सुरक्षित रखते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, सर्दियों में ठंड के कारण वाहनों का इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है और इस कारण से इंजन स्टार्ट करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जो इंजन ऑयल को जमने से रोकेगा और साथ ही आपको कार को अच्छे से चलने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें : Maharashtra Assembly Election 2024 : मतदान से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, इस जिले से जब्त की 4 करोड़ की राशि 

सर्दियों में अपनाएं ये तरीके

चुनें सही ग्रेड का इंजन ऑयल

Car Caring Tips For Winter :  सर्दियों के लिए थिनर ऑयल (कम गाढ़ा ऑयल) का इस्तेमाल करें। हर इंजन ऑयल के पैकेट पर उसका ग्रेड लिखा होता है, जैसे “5W-30” या “10W-40”. ठंडे मौसम में 5W-30 जैसे पतले ऑयल बेहतर काम करते हैं, क्योंकि ये आसानी से बहते हैं और ठंड में जमते नहीं हैं।

 ⁠

कार को रखें कवर करके

कार को सर्दी से बचाने के लिए रात में कवर का इस्तेमाल करें, जिससे इंजन ठंड से कम प्रभावित होता है। अगर संभव हो तो कार को गेराज में रखें ताकि इंजन और ऑयल गर्म रहें।

यह भी पढ़ें : Deepak Baij Big Allegation: ‘सिल्वर कोटेड ताश की पत्ती बांट रही भाजपा..’ पीसीसी चीफ ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप 

ब्लॉक हीटर का इस्तेमाल करें

Car Caring Tips For Winter :  सर्दियों के मौसम में कई लोग ब्लॉक हीटर का इस्तेमाल करते हैं। इसे इंजन के ब्लॉक में लगाया जाता है, जो इंजन को ठंड में गर्म रखने में मदद करता है। इसे रात में लगाकर रखा जाता है ताकि सुबह इंजन ऑयल जमने न पाए।

इंजन हीटर या ऑयल हीटर का करें उपयोग

कुछ लोग इंजन या ऑयल हीटर का भी इस्तेमाल करते हैं, जो इंजन और ऑयल को गर्म रखने में सहायक होते हैं। ये हीटर इंजन के तापमान को बनाए रखते हैं और ठंड में इंजन को स्टार्ट करने में मदद करते हैं।

कार को नियमित चलाएं

Car Caring Tips For Winter :  यदि कार का उपयोग न हो तो भी उसे नियमित रूप से कुछ देर चलाएं। इससे इंजन गर्म रहता है और ऑयल की गाढ़ापन कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें : Avneet Kaur Hot Pic: अवनीत ने डीपनेक ब्लाउज पहनकर लगाया हॉटनेस का तड़का 

विंटर ग्रेड ऑयल का करें उपयोग

सर्दियों में विशेष विंटर ग्रेड इंजन ऑयल आते हैं जो कम तापमान में भी लिक्विड रहते हैं। आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैटरी का रखे ख्याल

Car Caring Tips For Winter :  ठंड में बैटरी की क्षमता भी कम हो जाती है, इसलिए इसे समय-समय पर चेक करते रहें। एक स्वस्थ बैटरी से इंजन तेजी से स्टार्ट होता है, जो ठंड में मददगार होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.