बिक्री के मामले में इस सस्ती कार ने Baleno-Alto सबको पछाड़ा, सेल्स में 239% की लगाई छलांग

Car sales in India: देश की सबसे बड़ी कार विक्रेता मारुति सुजुकी की की बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। नवंबर 2022 में बलेनो की 20,945 यूनिट्स बिकी हैं। हालांकि मारुति सुजुकी की ही एक सस्ती कार ग्रोथ के मामले में सबसे आगे निकल गई है।

बिक्री के मामले में इस सस्ती कार ने Baleno-Alto सबको पछाड़ा, सेल्स में 239% की लगाई छलांग
Modified Date: December 19, 2022 / 02:50 pm IST
Published Date: December 19, 2022 2:50 pm IST

Maruti Suzuki Car Sales 2022: कार कंपनियों के लिए नवंबर 2022 अब तक का सबसे अच्छा महीना साबित हुआ है, त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद भी पर्सनल कारों की डिमांड है। मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियों की थोक बिक्री दहाई अंक में बढ़ी है। मारुति सुजुकी सबसे बड़ी कार विक्रेता रही और कंपनी की बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, नवंबर 2022 में बलेनो की 20,945 यूनिट्स बिकी हैं। वहीं कंपनी की ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट को भी खूब खरीदा गया है।

हालांकि मारुति सुजुकी की ही एक सस्ती कार ग्रोथ के मामले में सबसे आगे हो गई है, इस हैचबैक ने 239 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है, हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) है। नवंबर 2022 में Ignis की कुल 5087 यूनिट बिकी हैं, वहीं बीते साल समान अवधि (नवंबर 2021) इसकी सिर्फ 1499 यूनिट बिकी थीं।

Maruti Suzuki Ignis: इसके मायने यह हैं कि सालाना दर से इस कार ने कुल 239 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है, यहां रोचक बात यह है कि गाड़ी को ना तो अपडेट किया गया है, और ना ही इसमें कोई फीचर जोड़ा गया है। यह महीने में बिकी यूनिट्स के मामले में भले ही Baleno, Alto, Swift से बहुत पीछे हो, लेकिन सालाना आधार पर बिक्री में बढ़त बाकियों से बहुत ज्यादा है।

 ⁠

Maruti Suzuki Ignis में क्या है खास?

मारुति सुजुकी इग्निस की कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.72 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83PS और 113Nm) मिलता है, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल या पांच-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, DRL के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

read more: दीपिका पादुकोण को ही FIFA World Cup की ट्रॉफी लॉन्च करने के लिए क्यों चुना ? जानें वजह

read more:  अब प्रदेश में 10 रुपए में मिलेगा पेटभर खाना, सीएम ने की बड़ी घोषणा, जानें कब से मिलेगा योजना का लाभ


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com