मच गई खलबली! महज 21,000 रुपये में इस SUV को मिल गई 70,000 बुकिंग्स, क्या है इसका राज?

टाटा मोटर्स के लिए 2025 गोल्डन मेमोरी बन सकता है, क्योंकि कंपनी ने सिएरा SUV का आखिरी मॉडल लॉन्च किया है। 16 दिसंबर से शुरू हुई बुकिंग्स में पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं, जो इसकी सफलता का संकेत है।

मच गई खलबली! महज 21,000 रुपये में इस SUV को मिल गई 70,000 बुकिंग्स, क्या है इसका राज?

(Tata Sierra/ Image Credit: Tata Motors)

Modified Date: December 17, 2025 / 06:11 pm IST
Published Date: December 17, 2025 5:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सिएरा SUV ने पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा बुकिंग्स हासिल की हैं।
  • सिएरा SUV की कीमत ₹11.49 लाख से ₹21.49 लाख तक है।
  • 1.5-लीटर पेट्रोल, डीजल और AWD का ऑप्शन उपलब्ध है।

Tata Sierra: टाटा मोटर्स के लिए 2025 साल एक गोल्डन मेमोरी बनता दिख रहा है, क्योंकि कंपनी ने अपनी नई सिएरा SUV का आखिरी वर्शन पेश किया है। इस नई SUV को 16 दिसंबर से बुक किया जा रहा है, और पहले ही दिन इसे 70,000 से अधिक बुकिंग्स मिल चुकी हैं। इसके अलावा, करीब 1.35 लाख ग्राहकों ने अपनी पसंदीदा कॉन्फिगरेशन सेलेक्ट कर दी है और अब वे बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा करने की दिशा में हैं।

सिएरा SUV की कीमत और वैरिएंट्स

टाटा ने सिएरा SUV को 25 नवंबर को भारत में लॉन्च किया था, और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से लेकर 21.49 लाख रुपये तक रखी गई है। बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट ₹21,000 तय किया गया है। यह SUV पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है, और इसके विभिन्न वैरिएंट्स में ग्राहकों को चुनने का विकल्प मिलता है। टाटा की यह SUV अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में टाटा कर्व से ऊपर की श्रेणी में आती है। इसके अलावा, कंपनी ने ICC महिला विश्व कप 2025 में भारत की महिला क्रिकेट टीम को सिएरा की पहली यूनिट्स गिफ्ट की हैं।

सिएरा का इंजन और स्पेसिफिकेशन्स

नई सिएरा SUV में 1.5-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 158bhp और 255Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड AT गियरबॉक्स के साथ आता है। साथ ही, एक अन्य इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर NA पेट्रोल है, जो 105bhp और 145Nm पावर प्रदान करता है, इसे 6-स्पीड MT या 7-स्पीड DCT के साथ लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प है, जो 116bhp और 260Nm का टॉर्क देता है। इस मॉडल में AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) का भी विकल्प होगा, जो इसे टाटा की नई जनरेशन गाड़ियों में पहला AWD मॉडल बनाएगा।

 ⁠

सिएरा का इंटीरियर्स, फीचर्स और डिजाइन

सिएरा का इंटीरियर्स टाटा कर्व से प्रेरित है, लेकिन इसमें कई नए डिजाइन एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। इसमें ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, HUD, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और लेवल 2 ADAS जैसी उन्नत टेक्नोलॉजी दी गई है। सिएरा में 360-डिग्री कैमरा, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और नया सेंटर कंसोल भी है। इसके अलावा, सिएरा का डिजाइन बॉक्सी सिल्हूट, 19-इंच एलॉय व्हील्स और सिग्नेचर टाटा ग्रिल के साथ आता है, जिससे यह SUV बेहद आकर्षक बनती है। इसमें 6 एयरबैग, ABS, स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।