Jawa 350 Legacy Edition Price: बाजार में लॉन्च हुई Jawa 350 Legacy Edition, पहले 500 कस्टमर्स को मिलेगा तगड़ा फायदा

Jawa 350 Legacy Edition Price: बाइक निर्माता कंपनी जावा की तरफ से जावा 350 Legacy एडिशन सभी स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मार्केट में लाया गया है।

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 07:39 PM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 07:39 PM IST

Jawa 350 Legacy Edition Price/ Image Credit: Jawa Motorcycles X Handle

HIGHLIGHTS
  • बाइक निर्माता कंपनी जावा ने एक बार फिर बड़ा धमाका किया है।
  • जावा 350 नए वेरिएंट के साथ बाजार में कदम रख चुकी है।
  • कंपनी की तरफ से जावा 350 Legacy एडिशन सभी स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मार्केट में लाया गया है।

नई दिल्ली: Jawa 350 Legacy Edition Price: बाइक निर्माता कंपनी जावा ने एक बार फिर बड़ा धमाका किया है। जावा 350 नए वेरिएंट के साथ बाजार में कदम रख चुकी है। कंपनी की तरफ से जावा 350 Legacy एडिशन सभी स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मार्केट में लाया गया है। इस बाइक के शुरुआती 500 कस्टमर को एक बड़ा फायदा दिया जा रहा है। इस मोटरसाइकिल के शुरुआती 500 खरीदार के लिए जावा 350 लीगेसी एडिशन की कीमत 1.99 लाख रुपए है। वहीं इसके बाद खरीदी करने वालों के लिए ये बाइक करीब 16 हजार रुपए महंगी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Kal Ka Rashifal: मार्च से इन राशि के जातकों के लिए शुरू होगा गोल्डन टाइम, बन रहे हैं धन वृद्धि के योग 

Jawa 350 Legacy Edition में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Jawa 350 Legacy Edition Price:  जावा 350 के इस स्पेशल एडिशन मॉडल में कुछ नए फीचर्स जैसे touring visor, पिलियन बैकरेस्ट और एक क्रैश गार्ड दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में लेदर कीचेन भी दी गई है। कलेक्टर एडिशन इस बाइक का छोटा मॉडल है। बाइक कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इस मोटरसाइकिल में 334 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है। बाइक में लगे इस इंजन से 7,000 rpm पर 22.5 hp की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 28.1 Nm का टॉर्क मिलता है।

कितनी है Jawa 350 की कीमत

Jawa 350 Legacy Edition Price:  जावा 350 की नए वेरिएंट्स को पिछले साल 2024 में लॉन्च किया गया। इस नए वेरिएंट के लॉन्च से बाइक की कीमत 16 हजार रुपए तक कम हो गई। जावा 350 बेस स्पोक-व्हील वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपए और अलॉय-व्हील वेरिएंट की कीमत 2.08 लाख रुपए है। इस मोटरसाइकिल के टॉप-एंड क्रोम वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो स्पोक व्हील वेरिएंट के लिए एक्स-शोरूम प्राइस 2.15 लाख रुपए और अलॉय व्हील वेरिएंट के लिए 2.23 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Conclave 2025: जाति पाति तो विधर्मियों ने पैदा किया..ये न पहले थी न अब है… जालेश्वर महाराज ने आईबीसी24 के मंच पर कह दी बड़ी बात 

इस बाइक से होगी जावा 350 की टक्कर

Jawa 350 Legacy Edition Price:  जावा 350 की राइवल इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 है। 350 cc सेगमेंट में स्टाइल, पावर और कीमत में ये बाइक एक-दूसरे को टक्कर देती हैं।बुलेट 350 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,73,562 रुपए से शुरू होकर 2,15,801 रुपए तक जाती है। बुलेट 350 छह कलर वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है। ये बाइक डुअल चैनल ABS के सेफ्टी फीचर के साथ आती है।