KIA ने लॉन्च की लक्ज़री 7 सीटर कार, मिलेंगे ऐसे फीचर्स की आप भी हो जाएंगे खुश, कीमत है मात्र इतनी

KIA Carens Luxury (O) Variant :  KIA इंडिया ने Carens MPV मॉडल लाइनअप का विस्तार करते हुए नया लक्ज़री (ओ) वेरिएंट लॉन्च किया है।

  •  
  • Publish Date - April 6, 2023 / 10:23 AM IST,
    Updated On - April 6, 2023 / 10:23 AM IST

नई दिल्ली : KIA Carens Luxury (O) Variant :  KIA इंडिया ने Carens MPV मॉडल लाइनअप का विस्तार करते हुए नया लक्ज़री (ओ) वेरिएंट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नया वेरिएंट 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है। मॉडल लाइनअप में यह लक्ज़री ट्रिम्स के ऊपर और लक्ज़री+ ट्रिम्स के नीचे है, यानी इन दोनों के बीच है। फीचर्स की बात करें तो नया किआ कैरेंस लक्ज़री (ओ) वेरिएंट मल्टी ड्राइव मोड्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा लक्ज़री ट्रिम में मिलने वाले सभी फीचर्स इसमें आते हैं।

यह भी पढ़ें : साउथ की इस फिल्म का रीमेक है ‘किसी का भाई किसी की जान’, इस दिन आएगा ट्रेलर… 

KIA Carens Luxury (O) वेरिएंट में मिलेंगे ये फीचर्स

KIA Carens Luxury (O) Variant : KIA Carens Luxury (O) वेरिएंट में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच कलर एमआईडी, ओटीए अपडेट के साथ किआ कनेक्ट यूआई, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, एयर प्यूरीफायर, दूसरी रो के लिए सीटबैक टेबल, टेलेस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील, अंडर सीट ट्रे, फुल लेदरेट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री एंड गो, एलईडी हैडलैंप्स और फॉग लैंप्स, एलईडी डीआरएल तथा एलईडी टेललैंप्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : BJP Foundation Day : आज है भाजपा का स्थापना दिवस, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फहराया झंडा, PM मोदी कर रहे कार्यकर्ताओ को संबोधित…देखें LIVE 

6 एयरबैग समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

KIA Carens Luxury (O) Variant : इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट सिस्टम ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं। नया Kia Carens Luxury (O) वेरिएंट 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है।

यह भी पढ़ें : CG Corona Update Today: पिछले 24 घंटे में राजनांदगांव में मिले सबसे अधिक नए कोरोना मरीज, जानिए कैसी है रायपुर दुर्ग की स्थिति

पेट्रोल इंजन यूनिट 253Nm के साथ 160bhp जनरेट करती है जबकि डीजल इंजन यूनिट 115bhp की पावर और 250Nm का टार्क जनरेट करती है। इसमें 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (केवल डीजल) और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का ऑप्शन है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें