Kinetic E-Luna Launched
Kinetic E-Luna Launched: क्या आप भी इलेक्ट्रिक लूना का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए बड़ाी खुशखबरी है। 80 और 90 की दशक में सड़क पर फर्राटा भरने वाली लूना अब फिर से नए अवतार के साथ भारत में लॉन्च हो गई है। इस बार इसे इलेक्ट्रिक फॉर्मेट में लॉन्च किया गया है, जिसे ई-लूना नाम दिया गया है। बता दें कि नई इलेक्ट्रिक लूना सिंगल चार्ज में 110km दौड़ जाएगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स..
ई-लूना की कीमत
काइनेटिक ई-लूना की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 70,000 रुपये से शुरू होती है।
ई-लूना के फीचर्स
साल 2000 में बंदहो गया था प्रोडक्शन
50 साल पहले यानी साल 1972 में काइनेटिक Luna को पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया गया था। उस दौर में ये किफायती मोपेड हर किसी के दोपहिया का सपना पूरा कर रही थी। वहीं, 90 के दशक के अंत तक ये मोपेड काफी मशहूर रही। लेकिन, समय के साथ इसका क्रेज कम होता गया और आखिर में साल 2000 के आते-आते इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया।