Vivo fold phones

Samsung fold को टक्कर देने आ रहा Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip, पूरी जानकारी देखें यहां

Vivo fold phones Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip को लेकर आई नई अपडेट, जल्द होगी लॉन्चिंग, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, यहाँ जानें सबकुछ

Edited By: , March 28, 2023 / 05:45 PM IST

Vivo fold phones: इस साल वीवो अपने फोल्डेबल सेगमेंट के विस्तार की योजना बना चुका है। बहुत जल्द मार्केट में कंपनी के दो नए डिवाइसेस लॉन्च होने वाले हैं। जिनका नाम Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip है। दोनों ही स्मार्टफोन्स लंबे समय में चर्चा में हैं। अक्सर इनसे जुड़ी अपडेट्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इनकी लॉन्चिंग इस साल अप्रैल में हो सकती है। वीवो एक्स फ्लिप को हाल ही में गूगल प्ले सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जिससे इसका नाम कन्फर्म हो चुका है।

Vivo X Flip

Vivo fold phones: वीवो एक्स फ्लिप कंपनी का पहला फोन है जो फ्लिप स्टाइल के फोल्डेबल स्क्रीन के साथ आ रहा है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC से लैस हो सकता है। मार्केट में बात है कि स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 120Hz इंटरनल स्क्रीन, 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 4,000mAh की बैटरी मिलेगी।

Vivo X Fold 2

Vivo fold phones: वीवो एक्स फोल्ड 2 के फीचर्स कई बार लीक हो चुके हैं। लिस्टिंग में इसका मॉडल नंबर PD2266 है। रिपोर्ट की माने तो यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। साथ में 12जीबी रैम और 512जीबी UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा। साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह भी कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन 4,800mAh की बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग (wired) और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा। बता दें की कि भारत में दोनों स्मार्टफोन्स के लॉन्च को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! नहीं चुकाना पड़ेगा सहकारी समितियों से लिया लोन, राज्य सरकार ने की घोषणा

ये भी पढ़ें- प्रदेश में मौसम का बदलेगा मिजाज, तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें