(KTM RC 160 Launched/ Image Credit: KTM India)
नई दिल्ली: KTM RC 160 Launched: दुनिया की नंबर 1 प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड KTM ने भारत में नई RC 160 बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी का मकसद युवाओं और नए राइडर्स को सीधे रेसिंग की दुनिया से जोड़ना है। यह बाइक खासतौर पर उन राइडर्स के लिए बनाई गई है जो कम बजट में ट्रैक-फोकस्ड परफॉर्मेंस का मजा लेना चाहते हैं। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये रखी गई है और यह देशभर के KTM डीलरशिपों में उपलब्ध होगी।
KTM RC 160 में एग्रेसिव लुक और रेसिंग DNA देखने को मिलता है, जो RC सीरीज की पहचान है। इसकी फुल-फेयर्ड बॉडी, शार्प पैनल्स और एयरोडायनामिक डिजाइन इसे ट्रैक के लिए परफेक्ट बनाता है। RC 160 सिर्फ एक एंट्री-लेवल बाइक नहीं है, बल्कि यह युवा राइडर्स के लिए रेसिंग की दुनिया में पहला कदम है। प्रिसीजन हैंडलिंग और बैलेंस्ड चेसिस इसे रोजमर्रा की राइडिंग और ट्रैक दोनों के लिए उपयुक्त है।
लॉन्च के मौके पर KTM के प्रो-बाइकिंग प्रेसिडेंट मानिक नांगिया ने कहा कि RC 160 के जरिए कंपनी फैक्ट्री रेसिंग का जोश और अनुभव ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह बाइक उन युवाओं के सपनों को पूरा करती है जो स्पीड, कंट्रोल और कॉन्फिडेंस के साथ बाइक चलाना चाहते हैं।
RC 160 में 37mm इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, 17-इंच अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स हैं। ब्रेकिंग के लिए आगे 320mm और पीछे 230mm डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है, जिसमें सुपरमोटो मोड भी शामिल है।
बाइक में 13.75 लीटर फ्यूल टैंक, ऑल-LED लाइट्स, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट हैंडलबार, स्लिपर क्लच और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन जैसी सुविधाएं मिलेगी। कुल मिलाकर, KTM RC 160 स्टाइलिश, टेक्नोलॉजी-लोडेड और रेसिंग इंस्पायर्ड बाइक है, जो युवाओं के लिए परफेक्ट एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक साबित होगी।