Mahindra Scorpio N Pickup will launch on 15 august

बड़ा धमाका करने जा रही महिंद्रा, इस दिन लॉन्च करेगी Scorpio N Pickup, लुक भी है गजब का

Mahindra Scorpio N Pickup launch on 15 august : भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा हर साल 15 अगस्त को अपने नए वाहन की लॉन्चिंग करती हैं

बड़ा धमाका करने जा रही महिंद्रा, इस दिन लॉन्च करेगी Scorpio N Pickup, लुक भी है गजब का

mahindra scorpio n pickup

Modified Date: August 1, 2023 / 01:26 pm IST
Published Date: August 1, 2023 1:02 pm IST

नई दिल्ली : Mahindra Scorpio N Pickup launch on 15 august : भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा हर साल 15 अगस्त को अपने नए वाहन की लॉन्चिंग करती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। कंपनी पिछले साल महिंद्रा स्कॉर्पियो-N एसयूवी लेकर आई थी जिसे ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिला है और अब महिंद्रा इसका एक पिकअप वर्जन आने वाली है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पिकअप को 15 अगस्त को पेश किया जाएगा। महिंद्रा फिलहाल इसे साउथ अफ्रीका में ला रही है। महिंद्रा की देश में मौजूदगी 1996 से है और यह कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। यहां महिंद्रा कई नए उत्पाद पेश करेगी, जिनमें से एक Z121 कॉन्सेप्ट होगा। यह स्कॉर्पियो एन प्लेटफॉर्म पर आधारित एक बिल्कुल नया पिकअप होगा। इसका प्रोडक्शन वर्जन 2025 में आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : कौन है मोनू मानेसर? मेवात दंगे में क्यों आ रहा है नाम, दो लोगों को जिंदा जलाने को लेकर आया था चर्चा में 

Scorpio N Pickup के फीचर्स और डिजाइन

Mahindra Scorpio N Pickup launch on 15 august :  स्कॉर्पियो एन एसयूवी की तुलना में इसके पिकअप वर्जन का व्हीलबेस लंबा होगा। इसमें एक बड़ा लोड बेड दिया जाएगा। स्कॉर्पियो क्लासिक के मामले में भी ऐसा ही देखा गया था, जिसके पिकअप वर्जन को भारत में Gateway नाम से बेचा जाता है। दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे विदेशी बाज़ारों में इसे ‘पिकअप’ के नाम से बेचा जाता है। जब इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा, तो महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप को सिंगल और डबल-कैब बॉडी स्टाइल दोनों में पेश किए जाने की उम्मीद है। साथ ही, स्टैंडर्ड और ट्रे-बैक बेड वेरिएंट दोनों ऑफर पर होंगे।

यह भी पढ़ें : खून से लाल हुई सड़क, ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत, मची अफरातफरी 

Scorpio N Pickup में मिलेंगे ये विकल्प

Mahindra Scorpio N Pickup launch on 15 august :  पावरट्रेन के मामले में पिकअप में स्कॉर्पियो एन एसयूवी वाले सभी विकल्प उपलब्ध होंगे। स्कॉर्पियो एन को 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। पहला 200 एचपी की अधिकतम शक्ति और 370 एनएम का अधिकतम टॉर्क (6MT) बनाता है। 6AT के साथ, टॉर्क आउटपुट 380 Nm है। डीजल इंजन को दो प्रकार की ट्यूनिंग में पेश किया गया है। एक 130 एचपी और 300 एनएम बनाता है। दूसरा विकल्प 172 एचपी और 370 एनएम (6MT) प्रदान करता है। 6AT के साथ टॉर्क आउटपुट 400 Nm है। डीजल वेरिएंट के साथ 4WD विकल्प उपलब्ध है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3f years have passed since I started working here. My experience here has been very good.