Maruti Fronx Offer
Maruti Fronx Offer: नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने Fronx एसयूवी का एक नया एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाम फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन रखा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपनी लोकप्रिय क्रॉसओवर Fronx पर भारी छूट देगी। इन छूटों से कुल 77,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
मारुति Fronx की कीमत
बता दें कि फ्रॉन्क्स का यह लेटेस्ट एडिशन 14 पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स में मिलेगा। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये तय की गई है। इस लिहाज से फ्रॉन्क्स की कीमत करीब 23 हजार रुपये कम हो गई है। वेलोसिटी एडिशन के लॉन्च होने के बाद फ्रॉन्क्स की शुरूआती कीमत करीब 23 हजार रुपये कम हो गई है। हालांकि, आपको कम दाम के बावजूद काफी अच्छे फीचर्स और डिजाइनिंग स्टाइल जैसे फायदे मिलेंगे।
वेलोसिटी एडिशन के फीचर्स
फ्रॉक्स वेलोसिटी एडिशनइन शामिल खूबियों की बात करें तो इस मॉडल में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, 360-कैमरा वहीं इसके 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर, फ्रोंक्स डेल्टा + वेलोसिटी में नेक्सक्रॉस ब्लैक फिनिश सीट कवर, कार्बन फिनिश इंटीरियर स्टाइलिंग किट और एक 3D बूट मैट जैसे अपडेट्स मिलते हैं। नए एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसमें पहले की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो मैनुअल और एएमटी ऑटो ऑप्शंस के साथ आता है।