Publish Date - February 16, 2025 / 04:42 PM IST,
Updated On - February 16, 2025 / 04:46 PM IST
Maruti Wagon R Price Hike/ Image Credit: Maruti Suzuki X Handle
HIGHLIGHTS
मारुति Wagon R खरीदने की प्लानिंग करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
मारुति ने अपनी पॉपुलर हैचबैक Wagon R की कीमतों में 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है।
यह बढ़ोतरी Wagon R के VXi 1.0 AGS, ZXi 1.2 AGS, ZXi+ 1.2 AGS और ZXi+ AGS ड्यूल-टोन वैरिएंट्स पर लागू होगी।
नई दिल्ली: Maruti Wagon R Price Hike: मारुति की सबसे ज्यादा पसंद की जानें वाली Wagon R खरीदने की प्लानिंग करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, मारुति ने अपनी पॉपुलर हैचबैक Wagon R की कीमतों में 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी Wagon R के VXi 1.0 AGS, ZXi 1.2 AGS, ZXi+ 1.2 AGS और ZXi+ AGS ड्यूल-टोन वैरिएंट्स पर लागू होगी।
Maruti Wagon R Price Hike: WagonR के अन्य सभी वैरिएंट्स की कीमतें 10,000 रुपए तक बढ़ाई गई हैं। अब Wagon R की एक्स-शोरूम कीमतें 5.64 लाख रुपए से शुरू होकर 7.47 लाख रुपए तक जाती हैं।
मारुति Wagon R के इंजन और फीचर्स में नहीं किया गया कोई बदलाव
Maruti Wagon R Price Hike: ग्राहकों को मारुति Wagon R में वही 1.0-लीटर और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और AGS (Auto Gear Shift – AMT) यूनिट्स शामिल हैं।