Maruti Wagon R Price Hike: महंगी हुई मारुति की पॉपुलर फैमिली कार, जानें कितनी बढ़ गई कीमत

Maruti Wagon R Price Hike: मारुति ने अपनी पॉपुलर हैचबैक Wagon R की कीमतों में 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है।

  •  
  • Publish Date - February 16, 2025 / 04:42 PM IST,
    Updated On - February 16, 2025 / 04:46 PM IST

Maruti Wagon R Price Hike/ Image Credit: Maruti Suzuki X Handle

HIGHLIGHTS
  • मारुति Wagon R खरीदने की प्लानिंग करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
  • मारुति ने अपनी पॉपुलर हैचबैक Wagon R की कीमतों में 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है।
  • यह बढ़ोतरी Wagon R के VXi 1.0 AGS, ZXi 1.2 AGS, ZXi+ 1.2 AGS और ZXi+ AGS ड्यूल-टोन वैरिएंट्स पर लागू होगी।

नई दिल्ली: Maruti Wagon R Price Hike: मारुति की सबसे ज्यादा पसंद की जानें वाली Wagon R खरीदने की प्लानिंग करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, मारुति ने अपनी पॉपुलर हैचबैक Wagon R की कीमतों में 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी Wagon R के VXi 1.0 AGS, ZXi 1.2 AGS, ZXi+ 1.2 AGS और ZXi+ AGS ड्यूल-टोन वैरिएंट्स पर लागू होगी।

यह भी पढ़ें: Raipur crime news: रायपुर में ठेकेदार के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ का मामला दर्ज, पहले से भी है फायरिंग करने का आरोपी

Wagon R के सभी वैरिएंट्स की बढ़ी कीमतें

Maruti Wagon R Price Hike: WagonR के अन्य सभी वैरिएंट्स की कीमतें 10,000 रुपए तक बढ़ाई गई हैं। अब Wagon R की एक्स-शोरूम कीमतें 5.64 लाख रुपए से शुरू होकर 7.47 लाख रुपए तक जाती हैं।

मारुति Wagon R के इंजन और फीचर्स में नहीं किया गया कोई बदलाव

Maruti Wagon R Price Hike: ग्राहकों को मारुति Wagon R में वही 1.0-लीटर और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और AGS (Auto Gear Shift – AMT) यूनिट्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Katni Railway Station Security: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद अलर्ट पुलिस प्रशासन.. सुरक्षा का जायजा लेने कटनी जंक्शन पहुंचे अधिकारी, लगातार बढ़ रही यात्रियों की भीड़ 

9 कलर ऑप्शन में आती है Wagon R

Maruti Wagon R Price Hike: मारुति Wagon R अब 4 वैरिएंट्स और 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार मॉडल चुन सकते हैं।

मारुति वैगनआर की कीमत में बढ़ोतरी कब से लागू हुई है?

मारुति वैगनआर की कीमतों में बढ़ोतरी फरवरी 2025 से लागू हो गई है।

मारुति वैगनआर में कौन से इंजन ऑप्शन मिलते हैं?

मारुति वैगनआर में 1.0-लीटर और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलते हैं।

मारुति वैगनआर में कितने वैरिएंट्स और कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं?

मारुति वैगनआर 4 वैरिएंट्स और 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार मॉडल चुन सकते हैं।

क्या मारुति वैगनआर की फीचर्स में कोई बदलाव किया गया है?

नहीं, मारुति वैगनआर के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह वही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है।

मारुति वैगनआर की नई कीमतें क्या हैं?

अब मारुति वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपए से शुरू होकर 7.47 लाख रुपए तक जाती हैं।