Baghpat Sachin Murder Case || Image- Baghpat Police File
Baghpat Sachin Murder Case Full Story in Hindi: बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हुए सचिन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी शादीशुदा प्रेमिका ने अपने पति और सहयोगियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें महिला, उसका पति, साली और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, मृतक सचिन शर्मा का शादीशुदा महिला सुमन से प्रेम संबंध था। सुमन अब इस रिश्ते से पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन सचिन लगातार उस पर मिलने का दबाव बना रहा था और चाहता था कि वह पहले की तरह उसका साथ देती रहे।
Baghpat Sachin Murder Case Full Story in Hindi: इससे परेशान होकर सुमन ने अपने पति वीरेंद्र को इस बारे में बताया। इसके बाद सुमन ने योजना के तहत सचिन को मिलने के लिए बुलाया। मिलने के दौरान सुमन, उसका पति वीरेंद्र, साली मीनाक्षी और पति का दोस्त शहनवाज भी मौके पर पहुंचे और चारों ने मिलकर सचिन की हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को पहचान से बचाने के लिए श्मशान घाट में ले जाकर उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। पुलिस ने अब इस मामले में सुमन, वीरेंद्र, मीनाक्षी और शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
#baghpatpolice
थाना बडौत पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने थाने के मु0अ0सं0 206/25 धारा 103(1)/238/3(5) BNS का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्ता सहित अन्य 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।#UPPolice pic.twitter.com/bPlJbXBCG4— Baghpat Police (@baghpatpolice) April 11, 2025
— Baghpat Police (@baghpatpolice) April 11, 2025