Gmail Address Change: Google का नया धमाका, अब अपनी पुरानी Gmail ID को बदलकर नए अंदाज में करें चैट!
Google ने लंबे इंतजार के बाद Gmail Address बदलने का नया फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह धीरे-धीरे सभी यूजर्स को मिलेगा। सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे यूजर्स अब अपने अकाउंट सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं कि यह सुविधा उनके लिए उपलब्ध है या नहीं।
(Gmail Address Change / Image Credit: Pixabay)
- Google ने Gmail ID बदलने का फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया।
- बचपन के मजेदार या शर्मिंदगी वाले नाम अब बदले जा सकते हैं।
- थर्ड-पार्टी अकाउंट्स को यह सुविधा आसानी से मिल सकती है।
Gmail Address Change: लंबे समय से जिस फीचर का इंतजार यूजर्स बेसब्री से कर रहे थे, अब Google ने उसे रोलआउट करना शुरू कर दिया है। खासकर उन लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है जिन्होंने बचपन में मजाकिया या क्यूट नामों (जैसे Coolboy या AngelPriya) से Gmail ID बनाई थी और बड़े होने पर इसे दूसरों के साथ शेयर करना शर्मिंदगी भरा लगने लगा। अब नए फीचर की मदद से यूजर्स अपनी Gmail ID बदल सकते हैं।
कौन कर सकता है एड्रेस अपडेट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Gmail एड्रेस बदलने की सुविधा हर यूजर के लिए नहीं है। जिन यूजर्स ने थर्ड-पार्टी ईमेल (जैसे Yahoo या Outlook) के जरिए Google अकाउंट बनाया है, उन्हें यह सुविधा मिल सकती है। वहीं, स्टैंडर्ड @gmail.com अकाउंट्स के लिए कुछ लिमिटेशन अभी भी लागू हैं। Google की गाइडलाइन के मुताबिक, सभी अकाउंट्स फिलहाल इस फीचर के लिए एलिजिबल नहीं हैं।
Gmail Address Change: रोलआउट की जानकारी
यह फीचर सबसे पहले Telegram के Google Pixel Hub ग्रुप में देखा गया था। Google ने स्पष्ट किया है कि प्राइमरी ईमेल एड्रेस बदला जा सकता है, लेकिन पुराना एड्रेस अकाउंट से लिंक्ड रहेगा ताकि डेटा खोने का कोई खतरा न हो। यह सुनिश्चित करता है कि यूजर के पुराने ईमेल, चैट और अन्य जानकारी सुरक्षित रहे।
कैसे चेक करें कि आपको फीचर मिला है?
यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच रहा है। इसे चेक करने के लिए सबसे पहले अपने Google अकाउंट में डेस्कटॉप ब्राउजर से लॉग इन करें। फिर बाईं ओर पर्सनल इन्फो टैब पर क्लिक करें और कॉन्टैक्ट इन्फो सेक्शन में जाएं।
एलिजिबिलिटी वेरिफाई करें
ईमेल सेक्शन में Google अकाउंट ईमेल पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आपके लिए एड्रेस बदलने का विकल्प उपलब्ध है या नहीं। अगर सिस्टम सेटिंग ओपन नहीं करने देता है, तो इसका मतलब है कि फिलहाल आपके अकाउंट के लिए यह सुविधा सक्रिय नहीं हुई है। Google धीरे-धीरे इस फीचर को और अधिक यूजर्स तक पहुंचाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Nissan Magnite Price Hike: महंगी होने वाली है Punch को टक्कर देने वाली यह नई कार, जानिए कितनी बढ़ सकती है कीमत और क्यों है ये खास?
- Hindustan Zinc Share Price: चांदी की चमक से इस स्टॉक ने मारी लंबी छलांग! 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा भाव. 3% की तेजी से निवेशकों में उत्साह
- Airtel-Jio को बड़ा झटका? इस कंपनी ने मात्र 251 रुपये में 100GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग देकर मारी बाजी!

Facebook



