Renault ने एक साथ लॉन्च की ये तीन सस्ती कार, एक की कीमत मात्र 4.70 लाख रुपए

three cheap car launched by Renault : फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Renault ने भारत में अपनी कारों के लाइनअप को अपडेट कर दिया है।

Renault ने एक साथ लॉन्च की ये तीन सस्ती कार, एक की कीमत मात्र 4.70 लाख रुपए

three cheap car launched by Renaul

Modified Date: February 4, 2023 / 06:08 pm IST
Published Date: February 4, 2023 6:08 pm IST

नई दिल्ली : three cheap car launched by Renault : फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Renault ने भारत में अपनी कारों के लाइनअप को अपडेट कर दिया है। इसके तहत कंपनी अपनी Kwid, Triber और Kiger कार को नए अवतार में लाई है। इन तीनों माडल्स के इंजन में तो बदलाव किया ही गया है, साथ ही स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी बढ़ाए गए हैं। इन अपडेट्स के अलावा कंपनी ने Kwid का एक नया वेरिएंट भी पेश किया है। रेनॉल्ट ने न सिर्फ अपने डीलरशिप पर अपडेटेड Kwid, Triber और Kiger के लिए बुकिंग खोली है, बल्कि उनकी कीमतों को भी अपडेट किया है।

यह भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा अवसर, 55 प्रतिशत अंकों से पास अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन

इंजन में किए गए बदलाव

three cheap car launched by Renault : तीनों मॉडल में पहले वाला ही पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि अब इन्हें रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स (RDE) के मुताबिक अपग्रेड किया गया है. इसके तहत इन कारों में एक सेल्फ डायग्नॉस्टिक डिवाइस लगाए गई है, जो ड्राइविंग करते समय वाहन के उत्सर्जन स्तर की लगातार निगरानी करेगी। इसके अलावा बाकी एमिशन डिवाइस जैसे कैटेलिक कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर लगे हैं।

 ⁠

जहां ट्राइबर में 72hp वाला 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है। इसी तरह Kiger भी नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ लाई गई है जो सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल के साथ पेश किया जाता है। Kiger को 100hp, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है जिसे 5-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता के परिवार को मिली धमकी, कहा- बेटी पर तेजाब फेंक दूंगा, बाप को जान से मार दूंगा 

4.70 लाख रुपए से शुरू होगी Renault Kwid की कीमत

three cheap car launched by Renault : पहले की तरह इनमें सबसे सस्ता मॉडल Renault Kwid है। अब इसकी कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कीमत 1.0-लीटर पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट की है। यह वेरिएंट अब Kwid के एंट्री-लेवल वर्जन के रूप में काम करता है। रेनॉल्ट ने 800 सीसी इंजन को पूरी तरह से अपने लाइन-अप से हटा दिया है। इसी तरह Renault Kiger सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत अब 6.5 लाख रुपये से शुरू होती है और 11 लाख रुपये तक जाती है। जबकि Renault Triber की कीमत 6.34 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.75 लाख रुपये तक जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.