Skoda Octavia RS launch: Skoda Octavia RS की भारत में धमाकेदार वापसी! खरीदने से पहले जान लें… कब से और कैसे कर पाएंगे प्री बुकिंग?

वाहन निर्माता स्कोडा जल्द ही भारत में Skoda Octavia RS लॉन्च करने जा रही है। इसकी प्री-बुकिंग जल्द शुरु होने वाली है। कंपनी ने संकेत दिए हैं कि लॉन्चिंग डेट नजदीक है। ग्राहक समय रहते बुकिंग कर पाएंगे। इसकी जानकारी जल्द सामने आएगी।

Skoda Octavia RS launch: Skoda Octavia RS की भारत में धमाकेदार वापसी! खरीदने से पहले जान लें… कब से और कैसे कर पाएंगे प्री बुकिंग?

(Skoda Octavia RS, Image Credit: Cardekho)

Modified Date: September 25, 2025 / 01:01 pm IST
Published Date: September 25, 2025 1:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 6 अक्टूबर से शुरू होगी प्री-बुकिंग
  • नवंबर 2025 में भारत में लॉन्चिंग संभावित
  • स्पोर्ट्स सीट्स, ब्लैक इंटीरियर और RS बैजिंग के साथ प्रीमियम फीचर्स

नई दिल्ली: Skoda Octavia RS launch: वाहन निर्माता स्कोडा इंडिया एक बार फिर से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हलचल मचाने को तैयार है। कंपनी अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स सेडान Skoda Octavia RS को भारत में फिर से लॉन्च करने जा रही है। इस बार यह कार और भी पावरफुल फीचर्स और इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। आइए जानते हैं इस नई पेशकश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

प्री-बुकिंग की तारीख तय

स्कोडा ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि 6 अक्टूबर 2025 से Skoda Octavia RS की प्री-बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। ग्राहक इसे ऑनलाइन माध्यम से या नजदीकी स्कोडा डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकेंगे। लॉन्च से पहले ही इस कार को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

लॉन्च डेट कब है?

कंपनी के मुताबिक, Skoda Octavia RS को भारत में नवंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। यह कार CBU (Completely Built Unit) के रूप में लाई जाएगी, इस कारण इसकी बिक्री सीमित यूनिट्स पर होगी।

 ⁠

स्कोडा के ब्रांड डायरेक्टर ने क्या कहा?

स्‍कोडा इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि, ‘हमने इस साल की शुरुआत में वादा किया था कि एक वैश्विक आइकन भारत लौटेगा। Octavia RS केवल एक कार नहीं, बल्कि एक भावना है जो प्रदर्शन, आकांक्षा और ड्राइविंग का असली अनुभव देती है।’

फीचर्स क्या होंगे?

नई Skoda Octavia RS में कई प्रीमियम और स्पोर्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे:

  • ऑल ब्लैक इंटीरियर और रेड इंसर्ट्स
  • RS बैजिंग के साथ स्पोर्ट्स सीट्स
  • 13-इंच का सेंट्रल डिस्प्ले और स्टैंडर्ड नेविगेशन
  • 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और मेमोरी फंक्शन वाली सीटें
  • एल्यूमिनियम फिनिश पैडल्स
  • एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स
  • 18 और 19 इंच के अलॉय व्हील्स
  • रियर एलईडी लाइट्स
  • एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

दमदार इंजन

Skoda Octavia RS को इस बार 2.0 लीटर TSI इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 265 हॉर्सपावर और 370Nm टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन से लैस होगा।

शानदार परफॉर्मेंस

वहीं अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो यह कार:

  • 0-100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 6.4 सेकेंड में पकड़ सकती है।
  • इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा तक होगी।
  • पुराने मॉडल की तुलना में इसमें 15 किलोवाट ज्यादा पावर दी गई है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।