Maruti suzuki Jimny
SUV Maruti Suzuki Jimny 5 Door Launch : कुछ सालों पहले तक मारुती-सुजुकी का इंडियन ऑटोमोबाइल में भयंकर क्रेज हुआ करता है। मारुती की सबसे बढ़िया फोर-व्हील ड्राइव स्पोर्ट्स SUV Gypsy उस वक़्त काफी पॉपुलर हुआ करती थी, बाद में मारुती ने Gypsy का प्रोडक्शन बंद कर दिया था, हालांकि जिप्सी के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है।
मारुती सुजुकी Gypsy को दोबारा से लॉन्च करने वाली है लेकिन इस बाद जिप्सी का नाम जिस्पी नहीं बल्कि Jimmy होगा, जो Gypsy का नया अवतार कहा जा रहा है। मारुती सुजुकी जिम्मी के लॉन्च होने के बाद इसका सीधा सामना Mahindra Thar और Force Gurkha से होगा, यह दोनों गाड़ियों का मार्केट बहुत बड़ा है इसी लिए जिम्मी को अपनी जगह बनाने में थोड़ी मशक्क्त तो करनी पड़ेगी।
SUV Maruti Suzuki Jimny 5 Door Launch: कंपनी फ़िलहाल इस कार को विदेशों में बेच रही है, भारत में जिम्मी को लॉन्च करने के लिए इसे लेफ्ट हेंड साइड वाला बनाना पड़ेगा जिसकी मैन्युफेक्चरिंग भारत में ही होगी, ऐसा अनुमान है कि मारुती सुजुकी अपनी नई कार जिम्मी को इस महीने पेश कर सकती है।