Suzuki Spacia Gear MPV: Suzuki ने पेश की अपनी नई दमदार एमपीवी, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Suzuki Spacia Gear MPV: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने हाल ही में अपनी एक नई एमपीवी को पेश कर दिया है। Suzuki Spacia Gear MPV में

Suzuki Spacia Gear MPV: Suzuki ने पेश की अपनी नई दमदार एमपीवी, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Suzuki Spacia Gear MPV

Modified Date: July 27, 2024 / 09:55 pm IST
Published Date: July 27, 2024 9:55 pm IST

नई दिल्ली : Suzuki Spacia Gear MPV: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने हाल ही में अपनी एक नई एमपीवी को पेश कर दिया है। Suzuki Spacia Gear MPV में कंपनी ने 15 इंज के अलॉय व्हील के साथ ही एडीएएस सिस्टम भी दिया हुआ है। बाजार में ये नई एमपीवी रेनो ट्राइबर और किआ कैरेंस जैसी एमपीवी की सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी।

यह भी पढ़ें : Lal Kitab Ke Totke: सिर्फ 24 घंटे में असर दिखाएंगे लाल किताब के ये टोटके, चुटकी बजाते ही रंक भी बन जाता है राजा 

Suzuki Spacia Gear कैसी है

Suzuki Spacia Gear MPV:  सुजुकी की इस नई फैमली कार में कंपनी ने गोल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ ही गोल टर्न इंडिकेटर प्रदान कराए हैं। साथ ही इसमें फॉग लाइट्स भी दिए गए हैं। यह सुजुकी स्पेसिया का रग्ड वर्जन है। साथ ही इस कार का डिजाइन सुजुकी स्पेसिया पापा बोकू किचन कॉन्सेप्ट से प्रेरित है।

 ⁠

साथ ही कार में स्किड प्लेट ट्रिम्स और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग भी दिया हुआ है। इतना ही नहीं इस एमपीवी में ADAS सिस्टम भी दिया हुआ है। वहीं सुजुकी स्पेसिया गियर में कंपनी ने ब्लैक पिलर के साथ ब्लैक रूफ भी प्रदान कराया है। वहीं इसमें ब्लैक डोर हैंडल के साथ ORVMs भी दिया गया है।

इन एक्सेसरीज से लैस है Suzuki Spacia Gear MPV

Suzuki Spacia Gear MPV:  सुजुकी की इस नई एमपीवी स्पेसिया गियर में कंपनी ने एक बड़ा ग्लास स्पेस भी मुहैया कराया है जिसकी मदद से ड्राइवर को एक बढ़िया व्यू मिलता है। इसके अलावा इसमें वाटर-रेपेलेंट फैब्रिक्स भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात! 1 अगस्त से लागू होंगी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें, 90 हजार तक बढ़ेगा वेतन

Suzuki Spacia Gear MPV में मिलेगा दमदार पावरट्रेन

सुजुकी स्पेसिया गियर एमपीवी में कंपनी ने एक हाइब्रिड 660 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराया है। ये इंजन 80 पीएस की अधिकतम पावर पैदा करता है। साथ ही इसमें कंपनी ने 2WD और 4WD ड्राइव का विकल्प दिया हुआ है।

कब होगी लॉन्च?

Suzuki Spacia Gear MPV:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में लिए सुजुकी स्पेसिया एमपीवी पर बेस्ड ही एक नई एमपीवी तैयार कर रही है। इसके अलावा माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद कंपनी इस एमपीवी को मारुति सुजुकी अर्टिगा के नीचे प्लेस कर सकती है। हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.