(Tata January 2026 Discount/ Image Credit: Tata Motors)
नई दिल्ली: Tata January 2026 Discount टाटा मोटर्स ने 2026 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय माइक्रो-SUV, नई Tata Punch का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। जो टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली बेहतरीन गाड़ियों में से एक है। नए साल पर कंपनी ने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स भी पेश किए हैं। टाटा मोटर्स ने जनवरी 2026 में लगभग सभी मशहूर गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट और बोनस दे रही है। इस महीने कंपनी की गाड़ियों पर 85,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिससे कार खरीदना अब और भी किफायती हो गया है।
टाटा की प्रीमियम हैचबैक Altroz पर जनवरी में सबसे ज्यादा डिस्काउंट दी जा रही है। पुराने प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर ग्राहक 85,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं, नए अपडेटेड मॉडल पर 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। जीएसटी में हुई हाल की कटौती के कारण इसकी कीमत पहले से ही कम है। यह ऑफर Altroz को खरीदने वालों के लिए इसे और भी सस्ता और किफायती बनाता है।
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV Nexon को इस महीने 50,000 रुपये तक के कुल लाभ के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बेनिफिट भी शामिल हैं। Nexon की यह पेशकश इसे कार खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए और भी किफायती बनाती है।
टाटा की प्रीमियम SUVs Harrier और Safari भी अब और किफायती हो गई हैं। इन पर कुल 75,000 रुपये तक की बचत मिल रही है, जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है। यह ऑफर मुख्य रूप से 2025 के डीजल मॉडल पर लागू किया गया है। कंपनी ने हाल ही में दोनों SUVs को नए पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किया है।
टाटा की SUV-कूपे सेगमेंट की Curvv पर 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफर मुख्य रूप से 2025 के स्टॉक पर लागू है। इसी तरह पुरानी Tata Punch पर भी कंपनी 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें कैश और एक्सचेंज बोनस दोनों शामिल हैं। इन ऑफर्स के साथ ही टाटा की सभी प्रीमियम गाड़ियां इस महीने खरीदारों के लिए बहुत किफायती हो गई है।