Car Price Hike : टाटा मोटर्स और किया इंडिया ने ग्राहकों को दिया झटका, इस दिन से बढ़ाएंगे वाहनों की कीमत 

Car Price Hike : टाटा मोटर्स और किआ इंडिया ने नए साल यानी जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की।

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 05:56 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 07:03 PM IST

Car Price Hike From 1st January / Tata Motors Cars and Kia India X Handle

नई दिल्ली : Car Price Hike : टाटा मोटर्स और किआ इंडिया ने बढ़ती लागत की आंशिक भरपाई के लिए नए साल यानी जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की। घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने कहा कि वह अगले महीने से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कच्चे माल की लागत तथा मुद्रास्फीति में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वह वाहन कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। बयान के मुताबिक, जनवरी, 2025 से प्रभावी होने वाली यह मूल्य वृद्धि मॉडल और उनके संस्करणों के आधार पर अलग-अलग होगी।

यह भी पढ़ें :  RBI New Governor: RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, 11 दिसंबर से अगले 3 साल के लिए होगा कार्यकाल 

किआ इंडिया ने भी किया ऐलान

Car Price Hike : दूसरी ओर, किआ इंडिया ने बयान में कहा, एक जनवरी 2025 से प्रभावी मूल्य वृद्धि मुख्य रूप से जिंसों की बढ़ती कीमतों और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) हरदीप सिंह बरार ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता वाली प्रौद्योगिकी से लैस उन्नत वाहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि, वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दरों और कच्चे माल की लागत में वृद्धि से आवश्यक मूल्य समायोजन अपरिहार्य हो गया है।’’

यह भी पढ़ें :  CM Vishnu Deo on TS Singh Deo: कल टीएस सिंह देव ने की थी छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ.. आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस तरह दिया जवाब.. आप भी जानें

ये कंपनिया भी बढ़ाएगी कीमत

Car Price Hike : इससे पहले मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर सहित कई वाहन विनिर्माता कंपनियां भी अगले महीने से वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं। लक्जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया, ऑडी और बीएमडब्ल्यू ने भी लागत और परिचालन व्यय में वृद्धि का हवाला देते हुए जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp