Top 5 Diesel SUVs : ये है पांच सबसे दमदार SUV, डीजल इंजन के साथ मिलते हैं कई शानदार फीचर्स, कीमत है 20 लाख से कम

Top 5 Diesel SUVs : त्योहारी सीजन के दौरान कारों की बिक्री बढ़ जाती है क्योंकि लोग इस दौरान ज्यादा खरीदारी करते हैं।

  •  
  • Publish Date - November 1, 2023 / 03:36 PM IST,
    Updated On - November 1, 2023 / 03:36 PM IST

नई दिल्ली : Top 5 Diesel SUVs : त्योहारी सीजन के दौरान कारों की बिक्री बढ़ जाती है क्योंकि लोग इस दौरान ज्यादा खरीदारी करते हैं। ऐसे में अगर आप 15 लाख रुपए से 20 लाख रुपए की प्राइस रेंज में परफ़ॉर्मेंस, फ़ीचर्स और डिजाइन के बेहतरीन तालमेल वाली डीजल एसयूवी खरीदना चाह रहे हैं आपके पास कुछ अच्छे ऑप्शन्स हैं। हमने ऐसी ही 5 लोकप्रिय डीजल एसयूवी की लिस्ट तैयार की है।

यह भी पढ़ें : BJP Bhavna Bohra News: पार्टी से पहले उम्मीदवार ने जारी किया संकल्प पत्र.. कॉलेज स्टूडेंट को मुफ्त बस सेवा तो स्वसहायता समूहो के लिए भवन भी..

1. महिंद्रा एक्सयूवी700 एमएक्स डीजल

Top 5 Diesel SUVs :  महिंद्रा एक्सयूवी700 एमएक्स डीजल की कीमत 14.47 लाख रुपए है। इसमें अच्छा फीचर लोडड केबिन, पावरफुल डीजल इंजन और स्टाइलिश डिजाइन मिलता है। इसमें 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 152 बीएचपी पॉवर जनरेट करता है। यह अपने सेगमेंट के सबसे पावरफुल इंजन ऑप्शन में से एक है।

2. टाटा हैरियर

टाटा हैरियर अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी और आकर्षक डिजाइन के लिए मशहूर है। इसका शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपए है। इसमें 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन है, जो 168 बीएचपी पॉवर जनरेट करता है. हैरियर में प्रीमियम मटेरियल के साथ ही अपडेटेड केबिन और बड़ी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है।

यह भी पढ़ें : UPSC success story: दो कमरों का घर और सरकारी स्कूल से पढ़ाई, आज चारों भाई-बहन IAS-IPS 

3. एमजी हेक्टर

Top 5 Diesel SUVs :  एमजी हेक्टर का डीजल वेरिएंट कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। इसकी कीमत 17.98 लाख रुपए से शुरू होती है। इस एसयूवी का साइज बहुत प्रभावशाली है। हेक्टर डीजल में पावरफुल 2.0L टर्बोचार्ज्ड इंजन आता है, जो 350nm@1750-2500 टॉर्क जनरेट करता है। हेक्टर में 11 एडीएएस फीचर्स हैं। इसके साथ ही, 14-इंच का एचडी पोर्ट्रेट इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम पूरी कैटेगरी में सबसे बड़ा है।

इसमें अन्य शानदार फीचर भी मिलता है, जो की-शेयरिंग फ़ंक्शन है। यह सेगमेंट में पहली डिजिटल ब्लूटूथ की (Key) वाली कार है। इसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट (टीजेए) भी हैं। कार में 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आई-स्मार्ट तकनीक, इंटेलिजेंट ऑटो टर्न इंडिकेटर्स हैं। इसके साथ ही, पैनोरेमिक सनरूफ भी है।

4. हुंडई एल्काज़ार

हुंडई एल्काजार प्रेस्टीज 7-सीटर 1.5 डीजल की कीमत 17.73 लाख रुपए है। यह हुंडई एल्काजार लाइनअप में डीजल वेरिएंट है। यह 20.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। हुंडई एल्काज़ार प्रेस्टीज 7-सीटर 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन में 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जो स्टैरी नाइट, टाइटन ग्रे और टाइफून सिल्वर है।

यह भी पढ़ें : Sanitation Workers Will Be Permanent: दिवाली पर निगम कर्मचारियों को बड़ी सौगात! परमानेंट होंगे सफाई कर्मचारी, मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

5. जीप कंपास

Top 5 Diesel SUVs :  जीप कंपास को परफ़ॉर्मेंस और रोमांच का बढ़िया मेल मान सकते हैं। जीप कंपास लाइनअप के डीजल वेरिएंट स्पोर्ट 2.0 की कीमत 20.49 लाख रुपए है। जीप कंपास स्पोर्ट 2.0 डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन 5 कलर ऑप्शन- ब्रिलियंट ब्लैक, टेक्नो मेटालिक ग्रीन, गैलेक्सी ब्लू, ग्रिगियो मैग्नेसियो ग्रे और एक्जोटिका रेडमें उपलब्ध है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp