Tata Punch Discount Offer/ Image Credit: MotorOctane X Handle
नई दिल्ली: Tata Punch Discount Offer: टाटा मोटर्स की भारतीय बाजार में एक अलग ही पहचान है। इस बार देश की मोस्ट सेलिंग कार में टाटा की पंच है। पंच की बढ़ती डिमांड के बीच कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी गई है। दरसअल, कंपनी अपनी टाटा पंच कार पर 25 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट आपको टाटा पंच के सभी वेरिएंट्स पर मिलने वाला है।
Tata Punch Discount Offer: पिछले 40 सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब कोई नॉन-मारुति कार बेस्ट सेलर बनी हो। टाटा पंच ने साल 2024 में पूरी 2 लाख 20 हजार यूनिट्स से ज्यादा एसयूवी बेचीं और देश की बेस्ट सेलिंग कार का तमगा हासिल किया। अगर आप भी यह कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर कार के डिस्काउंट के बारे में जान सकते हैं।
टाटा पंच भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमें 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है। इस इंजन से 6,700 rpm पर 87.8 PS की पावर मिलती है और 3,150 से 3,350 rpm तक 115 Nm का टॉर्क मिलता है। इस गाड़ी के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है। वहीं टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है।
Tata Punch Discount Offer: टाटा की इस कार का पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ARAI माइलेज 20.09 kmpl है। वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार 18.8 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है। ये कार CNG वेरिएंट में भी मार्केट में शामिल है। टाटा पंच की सीएनजी गाड़ी की ARAI माइलेज 26.99 km/kg है।
टाटा की इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा है। गाड़ी में 26.03 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार में मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी शामिल है। टाट पंच को ग्लोबल एनसीपी की ओर से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
amazon bestseller =”Smart Phone Under 15000″ items=”3″]