Toyota Innova Crysta: भारत से विदाई लेने वाली है टोयोटा की ये नंबर-1 कार! जानिए इसके पीछे की असली वजह!
Toyota Innova Crysta: भारत में प्रीमियम MPV सेगमेंट की पहचान बन चुकी टोयोटा इनोवा अब तक तीन जनरेशन में आ चुकी है। इसमें इनोवा, इनोवा क्रिस्टा औरइनोवा हाइक्रॉस शामिल है, जिन्होंने भारतीय बाजार में इनोवा को बेहद लोकप्रिय और भरोसेमंद कार बनाया।
(Toyota Innova Crysta/ Image Credit: Toyota)
- भारत में प्रीमियम MPV सेगमेंट में इनोवा नंबर-1 कार।
- इनोवा क्रिस्टा का प्रोडक्शन मार्च 2027 तक चलेगा।
- नए CAFE 3 नियमों के कारण डीजल मॉडल का बंद होना तय।
Toyota Innova Crysta: अगर भारत में किसी एक कार ने प्रीमियम MPV सेगमेंट में बेहद खास पहचान बनाई है तो वह टोयोटा इनोवा है। फैमिली कार हो या प्रीमियम टैक्सी, इनोवा हमेशा लोगों की पहली पसंद रही है। भारत में अब तक इसके तीन जनरेशन इनोवा, इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस आ चुके हैं। जिसमें हाइब्रिड तकनीक भी उपलब्ध है।
इनोवा क्रिस्टा का प्रोडक्शन जारी
पहले यह माना जा रहा था कि इनोवा क्रिस्टा को 2025 में बंद कर दिया जाएगा। लेकिन नई जानकारी के अनुसार, इसका प्रोडक्शन मार्च 2027 तक चलेगा। इसका कारण यह है कि क्रिस्टा की डीजल इंजनों और भारी बॉडी की वजह से कंपनी अभी भी इसे बेचने का निर्णय ले रही है।
Toyota Innova Crysta: CAFE 3 नियमों की चुनौती
टोयोटा के लिए सबसे बड़ी चुनौती अब CAFE 3 नियम बन गए हैं। इन नियमों के तहत कंपनियों को अपने कार लाइनअप में कार्बन उत्सर्जन सीमित करना होता है। भारी बॉडी और डीजल इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा इन नियमों के हिसाब से नुकसान वाली कार बन सकती है।
Toyota Innova Crysta: हाइब्रिड कारों पर ध्यान
टोयोटा धीरे-धीरे डीजल से हटकर पेट्रोल और हाइब्रिड कारों पर ध्यान दे रही है। नई इनोवा हाइक्रॉस इसी रणनीति का हिस्सा है। यह पेट्रोल इंजन के साथ सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम के ऑप्शन के साथ आती है। हाइब्रिड तकनीक कंपनी को CAFE 3 नियमों में बेहतर ‘सुपर क्रेडिट’ दिलाएगी।
Toyota Innova ग्राहकों की पहली पसंद
हालांकि इनोवा क्रिस्टा का बंद होना तय है, लेकिन इसकी मांग अभी भी बनी हुई है। 2.4-लीटर टर्बो डीजल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के कारण यह कार कुछ खास ग्राहकों में लोकप्रिय बनी हुई है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2027 तक इसे बेचने की योजना है, उसके बाद इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Stock To Buy: एक्पसपर्ट की बड़ी सलाह! डिफेंस सेक्टर के ये 2 दमदार शेयर बना सकते हैं आपको मालामाल, जानिए नाम…
- Bharat Coking Coal IPO: इस तारीख को खुलेगा साल का सबसे बड़ा IPO! ग्रे मार्केट में अभी से जबरदस्त धूम, सरकारी टैग ने बनाया सुपरहिट?
- Trent Ltd Share Price: 2025 टाटा के लिए बुरा साल साबित! 40% तक गिरा शेयर, निवेशक दुविधा में… अब क्या करें, बेचें या खरीदें?

Facebook



