मार्केट में जल्द आ सकती है TVS Motor की इलेक्ट्रिक बाइक, कंपनी का ये है बड़ा प्लान

दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने भी मार्केट में जल्द इलेक्ट्रिक बाइक उतारेगी।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2021 / 02:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नई दिल्ली। देश में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक बाइक का विस्तार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने भी मार्केट में जल्द इलेक्ट्रिक बाइक उतारेगी। संभावना जताई जा रही है कि टीवीएस मोटर BMW के साथ करार कर सकती है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी electric vehicles के लिए जर्मन मल्टी नेशनल कंपनी BMW के साथ करार कर सकती है। दोनों कंपनियां मिल कर इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्लेटफॉर्म डेवलप करने का एलान कर सकती हैं। इस करार के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और नई गाड़ियों का निर्माण किया जा सकता है। TVS अपने कई मॉडल EVs में बदल सकती है। दोनों कंपनियों के बीच कॉन्ट्रैक्ट मैन्युक्चरिंग का करार भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘जब बलात्कार अपरिहार्य हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो’ सदन में इस राज्य के कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान

बताते चले कि कुछ दिन पहले ही TVS ने EVs कारोबार में 1000 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया था। TVS Motors ने इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार के लिए अलग सब्सिडियरी भी बनाई है।

यह भी पढ़ें: लोन दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का पर्दाफाश, आरोपियों के साथ मिला हुआ था बैंक का सेल्समैन

टीवीएस कंपनी भारत में कुल 17 मॉडल लॉन्च कर चुकी है और जल्द ही एक नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में टीवीएस की 6 कम्यूटर बाइक्स, 5 स्पोर्ट्स बाइक्स, 5 स्कूटर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  पूर्व अधिकारी ने खोली इमरान सरकार की पोल, कहा- “दिवालिया हो चुका है पाकिस्तान” 

शीर्ष 5 समाचार