Kalyan Chatterjee Death News: फेमस एक्टर कल्याण चटर्जी का टाइफाइड के चलते निधन, रविवार देर रात ली अंतिम सांस / Image: X
कोलकाता: Kalyan Chatterjee Death News अनुभवी बंगाली अभिनेता कल्याण चटर्जी का निधन हो गया है। वह 81 वर्ष के थे। ‘पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम’ ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। चटर्जी टाइफाइड और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और उनका एमआर बांगुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज हो रहा था, जहां रविवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने 1968 में रिलीज हुई ‘अपोनजोन’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और 400 से अधिक फिल्मों में काम किया। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने सहायक अभिनेता की भूमिकाएं निभायीं।
Kalyan Chatterjee Death News उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में ‘धांगये मे’, ‘दुही पृथ्वी’, ‘सबुज द्वीपर राजा’ और ‘बैशे श्रवण’ शामिल हैं। उन्होंने सत्यजीत रे की फिल्म प्रतिद्वंदी में भी अभिनय किया था। बंगाली फिल्मों के अलावा उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी काम किया जिनमें सुजॉय घोष की फिल्म कहानी शामिल हैं। ‘आर्टिस्ट्स फोरम’ ने बयान में कहा, ‘‘हमारे सबसे अहम सदस्यों में से एक कल्याण चट्टोपाध्याय हमें छोड़कर चले गए हैं। हम बहुत दुखी हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’’ चटर्जी ने पुणे फिल्म संस्थान से पढ़ायी की थी।
कल्याण चटर्जी उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल थे जिन्होंने सह-कलाकार के रूप में भी अपनी मज़बूत पहचान बनाई। उन्होंने करीब 400 से भी अधिक फिल्मों में काम किया- कभी हास्य तो कभी संवेदनशील किरदार निभाते हुए उन्होंने दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया। 1968 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म ‘आपनजन’ के साथ शुरू हुआ यह सफर आगे जाकर कई प्रतिष्ठित फिल्मों तक पहुंचा।
कल्याण चटर्जी ने केवल फिल्मों तक अपने अभिनय को सीमित नहीं रखा। टीवी धारावाहिकों, वेब सीरीज और थिएटर में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कल्याण चटर्जी ने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षण लिया था, जहां से उन्होंने अभिनय की बारीकियों को समझा और उसे सिनेमा की दुनिया में बखूबी उतारा।