Bigg Boss Selection Process: आसान नहीं बिग बॉस का कंटेस्टेंट बनना, इस आधार पर होता है सेलेक्शन, यामिनी मल्होत्रा ने किया बड़ा खुलासा
Bigg Boss Selection Process: आसान नहीं बिग बॉस का कंटेस्टेंट बनना, इस आधार पर होता है सेलेक्शन, यामिनी मल्होत्रा ने किया बड़ा खुलासा
Bigg Boss Selection Process। Photo Credit: @yamini.malhotra
Bigg Boss Selection Process: : सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस हर साल नए कंटेस्टेंट के साथ आता है। शो में बहुत से सदस्यों की एंच्री होती है। जिसके बाद एक के बाद एक टास्क और एलिमिनेशन के चलते वे घर से बाहर होते चले जाते हैं। अभी बिग बॉस का 18वां सीजन चल रहा है। वहीं इसी सीजन में वाल्डकार्ड एंट्री करने वाली कंटेस्टेंट और बोल्ड एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा ने बिग बॉस के सेलेक्शन प्रोसेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Read More: Bigg Boss 18 Media Press Conference: बिग बॉस ने बुलाई मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस कंटेस्टेंट को मिला चुगली आंटी का टैग, विवियन और शिल्पा पर खूब बरसे पत्रकार
बता दें कि, यामिनी मल्होत्रा ने बिग बॉस 18 में ग्लैमर का खूब तड़का लगाया, उन्हें शहनाज गिल की डुप्लीकेट भी कहा गया। लेकिन घर से वो बेदह जल्दी ही एविक्ट हो गईं। एक इंटरव्यू में यामिनी ने बिग बॉस के सेलेक्शन प्रोसेस को रिवील करते हुए बताया कि, शो में एंटर करना इतना आसान नहीं होता है। यामिनी ने कहा कि, हमारे बहुत इंटरव्यूज हुए थे। बहुत सारी ग्रिलिंग हुई थी। हम लोगों ने 6-7 घंटे का इंटरव्यू दिया, जिसमें 4 लोग बैठे हुआ करते थे। वो चारों लोग हमसे सवाल जवाब पूछते हैं। रैपिड सवाल पूछतो हैं। हमें प्रेशर में डाला जाता है ताकि वो हमारे रिएक्शन को जान पाएं। वे लोग आपका धैर्य और सहने की क्षमता को चेक करते हैं कि, कितनी जल्दी आप रिएक्ट करोगे, कितनी समझदारी के साथ आप जवाब दे पाते हो, ये सारे तरह के टेस्ट हुए हैं।
Read More: Prabhas Wedding Rumours: जल्द दूल्हा बनने वाले हैं साउथ सुपरस्टार प्रभास! ट्रेड एनालिस्ट ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट, जानें कौन होगी दुल्हनियां?
यामिनी ने बताया कि, वो चेक करते हैं कि आप बिग बॉस के अंदर जा रहे हो, वहां रह भी पाओगे या 2 दिन के अंदर रोने लग जाओगे और मेकर्स से दरवाजा खोलने की जिद करोगे। शो में सेलेक्शन आपके मेंटल टोलरेंस, इंटेलिजेंस के बेसिस पर होता है। ये बस ग्लैमर के बारे में नहीं है। वरना तो मुंबई में इतने मॉडल हैं, मुझे गुड़गांव से बुलाया गया, कुछ तो होगा ही मुझमें। अगर मेरा सेलेक्शन शो में बस ग्लैमर दिखाने की वजह से किया गया होता तो मुंबई में आपको बहुत सुंदर चेहरे मिल जाएंगे। यामिनी ने बताया जब बिग बॉस में आने के लिए उन्हें कॉल आया तो उन्हें ये प्रैंक कॉल लगा। लेकिन, जब यकीन हुआ प्रैंक नहीं है तो फूले नहीं समाईं।

Facebook



