बैंक में अचानक महिला ने मचाई शोर, दिनदहाड़े आधा दर्जन लोगों ने किया ये कांड, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

Bank Me Loot: बैंक में अचानक महिला ने मचाई शोर, दिनदहाड़े आधा दर्जन लोगों ने किया ये कांड, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

बैंक में अचानक महिला ने मचाई शोर, दिनदहाड़े आधा दर्जन लोगों ने किया ये कांड, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

Bank Me Loot

Modified Date: July 1, 2024 / 06:03 pm IST
Published Date: July 1, 2024 5:39 pm IST

शेखपुरा: Bank Me Loot शेखपुरा जिले की ऐक्सिस बैंक की एक शाखा में छह लोगों ने सोमवार को दिनदहाड़े 28 लाख रुपये की कथित लूट की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) बलिराम कुमार चौधरी के मुताबिक, लूट की यह वारदात जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित बैंक की बरबीघा शाखा में हुई।

Read More: Omar Abdullah on Three New Criminal Laws: ‘ये हुकूमत भाजपा की हुकूमत नहीं है…’, जानें उमर अब्दुल्ला ने क्यों कही ये बात… 

Bank Me Loot उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित की गई है तथा फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ पुलिस की विशेष तकनीकी टीम की भी सहायता ली जा रही है। एसपी ने बताया कि छह आरोपी दो मोटरसाइकिल पर आए थे।

 ⁠

Read More: IAS Transfer: एक साथ कई आईएएस अधिकारियों के तबादले, मुख्य सचिव के बदलते ही हुआ बड़ा फेरबदल 

उनके मुताबिक, दो आरोपी बाहर सड़क पर खड़े थे और बाकी चार आरोपियों ने बैंक के भीतर जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया और लूट के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 82 के जरिए फरार हो गए। उन्होंने बताया कि लुटेरों की धड़-पकड़ के लिए जिले की सीमा को सील कर दिया गया है तथा पड़ोसी पटना, नालंदा और लखीसराय जिलों की पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है।

Read More: Amarnath Yatra 2024: दो दिनों 28 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, लगाए बोल बम के नारे 

ऐक्सिस बैंक की बरबीघा शाखा के प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने बताया सुबह 10 बजे बैंक खुलते ही चार युवक ग्राहक बनकर आए तथा पिस्तौल का भय दिखाकर सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद करके 28 लाख रुपये लूट लिए। उन्होंने बताया कि बाद में एक महिला ग्राहक द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुटे और कमरे में बंद बैंक कर्मियों को बाहर निकाला।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।