Patna Road Accident
पटना: Patna Road Accident बिहार की राजधानी पटना में एक सड़क हादसा हो गया। यहां पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियों को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।
Patna Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, नवादा जिले के हिसुआ से एक स्कॉर्पियो आ रही थी। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग मुंडन कार्यक्रम कराकर लौट रहे थे। इसी दौरान पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियों को टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो की स्पीड 100 KM/H थी।
घटना की सूचना मिलने के बाद बख्तियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बाढ़ के एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने घटना के संबंध में बताया है कि आज सुबह बख्तियारपुर में एनएच-31 पर हुई एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है। घायलों को पुलिस टीम द्वारा अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंचे। 5 घायलों का इलाज चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक साक्ष्य और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।