Action Against Police Personnel: माफियाओं के साथ खाकीवालों की सेटिंग, इस काम के लिए टीआई ले रहा था पैसा, एक साथ 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
माफियाओं के साथ खाकीवालों की सेटिंग, इस काम के लिए टीआई ले रहा था पैसा, 7 policemen suspended for helping the mafia in Bihar
Balrampur News
सारणः Action Against Police Personnel बिहार के सारण जिले में शनिवार को ट्रकों के जरिये अवैध रेत खनन करने वाले लोगों से कथित रूप से रिश्वत लेते सातपुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये पुलिसकर्मी डोरीगंज पुलिस थाने में तैनात थे और इनमें थाना प्रभारी भी शामिल था।
Action Against Police Personnel अधिकारी ने कहा कि सात अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनसे यह बताने को कहा गया है कि कर्तव्य का निर्वहन न करने के आरोप में उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए। एक बयान में कहा गया है कि इन पुलिसकर्मियों के विरूद्ध यह कार्रवाई एक जांच में आरोपों के सही पाये जाने के बाद की गई।

Facebook



