Katihar Road Accident News: 8 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर, स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर
Katihar Road Accident News: बिहार के कटिहार जिले से एक बड़ा और भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
India Pak War Live Updates. Image Source: IBC24 File Photo
- बिहार के कटिहार जिले से एक बड़ा और भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
- हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
कटिहार: Katihar Road Accident News: बिहार के कटिहार जिले से एक बड़ा और भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दरअसल, कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के एस एच 77 पर ट्रैक्टर और बारातियों से भरी स्कॉर्पियों के बीच टक्कर हुई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पोठिया थाना अंतर्गत समेली में आठ लोगों की मौत हुई है जबकि दो लोग घायल हैं। हादसा स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच टक्कर की वजह से हुआ।
10 लोग स्कॉर्पियो में थे सवार
Katihar Road Accident News: सड़क हादसे की जानकरी देते प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, ढिबरा बाजार बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया से स्कॉर्पियो पर 10 व्यक्ति सवार होकर कुर्सेला के नजदीक कोशकीपुर बारात जा रहे थे। चांदपुर पश्चिमी पंचायत के चांदपुर चौक के समीप मक्का का ढेर देखकर स्कॉर्पियो असंतुलित होकर आगे मक्के से लदे ट्रैक्टर से टकरा गई।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
Katihar Road Accident News: स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम घायलों एवं मृतकों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंची। समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ मुकेश ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है जबकि दो लोगों उदय कुमार (25 वर्ष) पिता रविन्द्र मंडल, तथा अभिषेक कुमार (26 वर्ष), पिता सिकलाल मंडल की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को रेफर कर दिया गया है।
एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि संबंधित थाना की पुलिस को मौके पर भेजा गया है तथा अस्पताल में भी पुलिस तैनात की गई है। घटना में मरे लोगों के बारे में पता किया जा रहा है।

Facebook



