Bihar Election: ‘भविष्य नोट से नहीं, वोट से बनता है’, बिहार चुनाव को लेकर एक्टर मनोज बाजपेयी की जनता से अपील, कहा- जाति-धर्म की राजनीति से बचें
Bihar Election: 'भविष्य नोट से नहीं, वोट से बनता है', बिहार चुनाव को लेकर एक्टर मनोज बाजपेयी की जनता से अपील, कहा- जाति-धर्म की राजनीति से बचें
Bihar Election | Photo Credit: File
- बिहार चुनाव से पहले मनोज बाजपेयी ने जनता से जिम्मेदारी निभाने की अपील की
- अपील: “नोट से नहीं, वोट से भविष्य बनता है।”
- जाति और धर्म की राजनीति से दूर रहकर सही उम्मीदवार चुनने का संदेश दिया
बिहार: Bihar Election कुछ दिनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। हालांकि तारीखों का ऐलान होना बांकी है। तो वहीं दूसरी ओर नेता राजनेजा धुआंधार प्रचार प्रसार कर रहे हैं और जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुन रहे हैं। इसी बीच एक्टर मनोज बाजपेयी ने बिहार की जनता से एक खास अपील की है।
Bihar Election अपील करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा कि ‘ऐसे नेताओं को मत चुनिए जो जाति और धर्म की राजनीति से समाज को बांटते हैं। याद रखिए, भविष्य नोट से नहीं, वोट से बनता है।’
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में एक बार फिर लोकतंत्र का महापर्व होने जा रही है। जिसकी तैयारियां लगातार हो रही है। प्रदेश की हर जनता की जिम्मेदारी है कि वह बूथ तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करे। मतदान केवल एक अधिकार नहीं है, बल्कि ऐसी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होती हैं।

Facebook



