Bihar Chunav 2025: नामांकन के बाद AIMIM उम्मीदवार की बिरयानी पार्टी में मची लूट, खाने के लिए टूट पड़े लोग, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Bihar Chunav 2025: नामांकन के बाद AIMIM उम्मीदवार की बिरयानी पार्टी में मची लूट, खाने के लिए टूट पड़े लोग, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Bihar Chunav 2025: नामांकन के बाद AIMIM उम्मीदवार की बिरयानी पार्टी में मची लूट, खाने के लिए टूट पड़े लोग, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Bihar Chunav 2025 | Photo Credit: Screengrab

Modified Date: October 16, 2025 / 04:29 pm IST
Published Date: October 16, 2025 4:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम के नामांकन प्रोग्राम में बिरयानी वितरण के दौरान मचा हंगामा
  • बिरयानी लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
  • बिहार में पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी

किसनगंज: Bihar Chunav 2025 बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जिसके बाद अब नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। पहले चरण में मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक है। प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच बिहार के ​किसनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम के नॉमिनेशन प्रोग्राम में लूट मच गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bihar Chunav 2025 दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बहादुरगंज विधानसभा सीट तौसीफ आलम को प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद आज तौसीफ आलम ने नामांकन दाखिल किया। जिसके बाद नॉमिनेशन प्रोग्राम में बिरयानी वितरण किया गया। जिसको लेने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। देखते ही देखते बिरयानी के लिए लोग भारी संख्या में टूट पड़े। बिरयानी के लिए इस कदर लूट मार मच गई कि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिरयानी एक जगह पर वितरण के लिए रखा गया है, लेकिन बांटने से पहले लोग बिरयानी के पैकेट को लूटने के लिए पहुंच गए। देखते ही देखते भीड़ इतना हो गया कि लूट मार मच गई।

 ⁠

आपको बता दें ​कि बिहार में विधानसभा चुनाव के ​बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM बहादुरगंज विधानसभा से तौसीफ आलम को उम्मीदवार बनाया है।

इन्हें भी पढ़े:-

ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 15 सदस्यों की मौत, आठ घायलों का इलाज जारी 

CG News: बाहरी राज्यों के व्यक्तियों का मुसाफिर पंजी में दर्ज होने लगा रिकॉर्ड, मुख्यमंत्री के निर्देश का हुआ त्वरित अमल 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।