Gurugram Crime News/ Image source: IBC24 File Photo
पटना: Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में अपराधियों ने कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या कर दी थी। पुलिस इस हत्या की गुत्थी की सुलझा नहीं पाई थी कि, अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। बेखौफ बदमाशों ने डीएवी स्कूल के पास अजीत कुमार नाम के एक व्यक्ति को गोलियों से भून डाला। अजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
Patna Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, अजीत कुमार एक निजी स्कूल के संचालक थे। बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसाई और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अपराधी कौन थे और इस घटना को क्यों अंजाम दिया यह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Patna Crime News: इस मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि, खगौल थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएवी स्कूल के सामने एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एफएसएल की टीम की सहयोग से फॉरेंसिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए अपराधियों की पहचान की जा रही है। जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।