‘सेना तैयार है जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा पाकिस्तान भी हमारा होगा’, बीजेपी सांसद का बड़ा दावा

BJP MP rakesh sinha's big claim: कश्मीरी पंडितों पर हमले को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने एक सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना तैयार है, उन्होंने कहा है कि जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा उस दिन कश्मीर के साथ ही पाकिस्तान भी हमारा हो जाएगा।

  •  
  • Publish Date - June 5, 2022 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 06:08 AM IST

BJP MP rakesh sinha’s big claim : लखीसराय, 04 जून 2022। बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बड़ा दावा करते हुए पाकिस्तान को सकते में डाल दिया है। दरअसल राकेश सिन्हा मोदी सरकार के 8 सालों के कार्यकाल पर लखीसराय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान जब उनसे कश्मीर पंडितों के टार्गेटेड किलिंग और उनके पलायन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वहां से कोई पलायन नहीं हो रहा है, हमारी सरकार ने कश्मीर की स्थिति को बदल दिया है।’

आतंकियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्या को पर उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के इस कायराना हरकत से भारत डरने वाला नहीं है, आतंकवाद का जो अवशेष बचा है वह अंतिम लड़ाई लड़ रहा है, हमारी सेना तैयार है जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा उस दिन कश्मीर तो है ही पाकिस्तान भी हमारा होगा।’

read more: 6 माह…सैकड़ों दंगे! दंगे सच में प्रायोजित है…क्या PFI से मिली हुई है कांग्रेस?

BJP MP rakesh sinha’s big claim: इस दौरान सांसद राकेश सिन्हा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि यह दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी आतंकवादियों के गुणगान करने में लगे हुए हैं। राकेश सिन्हा बिहार में जातिगत जनगणना के फैसले को लेकर भी नाराज नजर आए, उन्होंने कहा कि जाति जनगणना केंद्र की सूची में आती है।

राज्यसभा सांसद सिन्हा ने कहा, बिहार में ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जो जातिवाद को बढ़ावा दे, उन्होंने कहा जिसे जनगणना कराना है करवाएं, ये सर्वदलीय निर्णय है लेकिन बिहार की राजनीति ने बिहार में जातिवाद के नाम पर सिर्फ तोड़ने का काम किया है।

read more: मध्यप्रदेश के नौगांव में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

वहीं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा कि यह एक गंभीर विषय है और ये कानून बनना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस मे राकेश कुमार सिन्हा ने मोदी सरकार के आठ सालों में किए गए काम को गिनाया और इसे गरीबों के कल्याण के लिए उपलब्धि करार दिया।