राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक में खराबी पर विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाया

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक में खराबी पर विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाया

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 06:38 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 06:38 PM IST

पटना, तीन दिसंबर (भाषा) बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ध्वनि व्यवस्था में आए व्यवधान को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा की प्रभारी सचिव और संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस व्यवधान के लिए जो भी कार्मिक जिम्मेदार हों, उनके खिलाफ “सख्त से सख्त कार्रवाई” की जाए।

अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा से जुड़ी किसी भी व्यवस्था में “कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया कि ऑडियो पैनल में गड़बड़ी भवन निर्माण विभाग द्वारा अधिष्ठापित प्रणाली (स्टॉलेशन) की वजह से हुई थी।

अध्यक्ष ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने प्रभारी सचिव को इस बैठक के आयोजन का निर्देश दिया है।

उन्होंने साथ ही भवन निर्माण विभाग को 24 घंटे के अंदर जांच कर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने संबंधी पत्र भेजने के लिए भी कहा है।

दरअसल बुधवार को बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का अभिभाषण शुरू होते ही ध्वनि व्यवस्था (माइक) अचानक बंद हो गई।

राज्यपाल बोल रहे थे, लेकिन उनकी आवाज़ सदन के सदस्यों तक नहीं पहुंच रही थी। लगभग 25 मिनट के अभिभाषण में करीब 10 मिनट तक माइक बंद रहा। इसके बावजूद राज्यपाल ने किसी तरह अपना अभिभाषण जारी रखा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी असहज दिखाई दिए और कई बार इधर-उधर देखते रहे।

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ध्वनि व्यवस्था की खराबी पर नाराज़ दिखीं। इसके बाद राबड़ी देवी ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए सवाल किया, “भाषण क्यों नहीं सुनाई दे रहा है?”

अभिभाषण के दौरान शोर बढ़ने पर राज्यपाल ने सदस्यों से शांत रहने की अपील की और कहा, “मैं ज़ोर से बोलूंगा, तो आवाज़ सुनाई देगी।”

भाषा कैलाश राजकुमार नोमान

नोमान