बिहार : पटना में आटोरिक्शा-ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत

बिहार : पटना में आटोरिक्शा-ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 12:22 PM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 12:22 PM IST

पटना, 24 फरवरी (भाषा) पटना जिले के मसौढ़ी इलाके में एक आटोरिक्शा और एक ट्रक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर स्थित धनीचक मोड़ के पास एक ट्रक और ऑटोरिक्शा की टक्कर में सात लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक़, नीतीश ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि यह दुर्घटना कल रात नूरा पुल के पास हुई। सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान की जा रही है।

भाषा अनवर मनीषा

मनीषा