Bihar Cabinet approves nearly 8,000 more posts in government hospitals

कैबिनेट का बड़ा फैसला, इस विभाग में 8000 पदों पर होगी भर्ती, इन जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज

सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में करीब 8,000 पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है Cabinet approves nearly 8,000 new post

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : September 20, 2022/5:02 pm IST

पटना।  Nitish Cabinet decision :बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल ने राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में करीब 8,000 पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 

यह भी पढ़ें :  Lal ghagra: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह के साथ नम्रता मल्ला ने उड़ाया गर्दा, वायरल हुई हॉट कैमिस्ट्री

Nitish Cabinet decision : अधिकारियों के मुताबिक इनमें से लगभग 210 अतिरिक्त पद 35 जिला अस्पतालों में, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 6,663 पद, पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में 229 पद जबकि 423 पद छपरा मेडिकल कॉलेज में सृजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  4 अक्टूबर को प्रेमी अली फजल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, बिकानेर के नामी ज्वेलर्स से बनवाए गहने

Nitish Cabinet decision : राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘इन अतिरिक्त पदों को सृजित करने का उद्देश्य मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के कामकाज में सुधार और उन्हें सुव्यवस्थित करना है।’’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गया हवाई अड्डे पर एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को 29 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी।

यह भी पढ़ें :  प्रदेश में नई बीमारी का मंडराया खतरा, रोजाना इतने बच्चे हो रहे इस बीमारी से पीड़ित, सतर्कता जरूरी

Nitish Cabinet decision : इससे पहले राज्य सरकार ने दरभंगा हवाई अड्डे पर भी एटीएफ पर वैट कम किया था। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, ‘‘इस फैसले से गया हवाईअड्डे पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में कई पर्यटन स्थल हैं और दुनिया भर से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। गया वह शहर है जहां बड़ी संख्या में घरेलू और विदेशी पर्यटक आते हैं।’’

यह भी पढ़ें :  फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी पर हुआ पथराव, जानिए युवक ने क्यों की ऐसी हरकत, पहुंचा हवालात

 

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers