Vande Bharat: चुनावी रेस, राहुल-तेजस्वी के साथ अखिलेश, राहुल की यात्रा..बीजेपी ने खोला मोर्चा, देखें वीडियो

Bihar Elections: चुनावी रेस, राहुल-तेजस्वी के साथ अखिलेश, राहुल की यात्रा..बीजेपी ने खोला मोर्चा, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 11:57 PM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 11:57 PM IST

Bihar Elections | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा अंतिम चरण में
  • 1 सितंबर को पटना में रैली के साथ समापन
  • अखिलेश और तेजस्वी के साथ साझा मंच पर राहुल

नई दिल्ली: Bihar Elections राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा अब अंतिम पड़ाव तक पहुंच चुकी है। इसका बिहार चुनाव में महागठबंधन को कितना फायदा होगा ये अभी साफ नहीं है, लेकिन इतना तय है कि इस यात्रा ने विपक्ष को फिर एक मंच पर लाने का काम किया। यात्रा के समापन के पहले राहुल-अखिलेश-तेजस्वी एक साथ, एक मंच पर हुंकार भरते नजर आए, लेकिन मोदी को गाली के विरोध में राहुल को मोदी समर्थकों का गुस्सा भी झेलना पड़ा। उससे भी दिलचस्प रहा है जवाब में राहुल का फ्लाइंग किस।

Read More: MP Road Accident News: अनियंत्रित होकर घर पर पलटा रेत से भरा ट्रक, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत   

Bihar Elections कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को भोजपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। राहुल के सामने मोदी जिंदाबाज के नारे लगाए। राहुल ने अपनी गाड़ी रुकवार काले झंडे दिखा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से कुछ देर बात की और उन्हें समझाने की कोशिश की। जिसके बाद राहुल हाथ हिलाते और फ्लाइंग किस देकर आगे बढ़ गए। राहुल की यात्रा का शनिवार को 14वां दिन था। जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए। राहुल-तेजस्वी के साथ अखिलेश ने रोड शो किया। जिसके बाद आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा हुई। जिसमें अखिलेश, राहुल और तेजस्वी बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर बरसे।

राहुल, तेजस्वी और अखिलेश ने बीजेपी को घेरा तो बीजेपी ने वोटर अधिकार यात्रा के मंच में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा पर सवाल उठाए और इंडिया गठबंधन के नेताओं को भारतीय संस्कृति से दूर बताया।

Read More: Karnataka Crime News: 9वीं की छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में दिया बच्ची को जन्म.. आरोपी समेत हॉस्टल वार्डन, प्रिंसिपल पर भी मामला दर्ज

राहुल की वोटर अधिकार यात्रा पर रविवार को ब्रेक होगा फिर 1 सितंबर को पटना में इंडिया गठबंधन के नेताओं की रैली के साथ यात्रा आधिकारिक रुप से समाप्त होगी। बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी का ये बड़ा दांव है। जिसमें वो इंडिया गठबंधन को एकजुट करने में काफी हद तक कामयाब रहे। वहीं बिहार की 50 विधानसभा सीटों को कवर किया। हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा की RJD का SIR में गड़बड़ी और राहुल का कथित वोट चोरी का मुद्दा बिहार चुनाव में महागठबंधन के लिए वोट बंटोर पाता है या फिर बैकफायर कर जाता है।

 

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा कब समाप्त होगी?

1 सितंबर को पटना में इंडिया गठबंधन की रैली के साथ यात्रा का समापन होगा

राहुल गांधी के साथ किन नेताओं ने मंच साझा किया?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव ने राहुल के साथ रोड शो और जनसभा की

राहुल गांधी को यात्रा के दौरान कहां विरोध का सामना करना पड़ा?

भोजपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और "मोदी जिंदाबाद" के नारे लगाए