Pappu Yadav Latest News: सांसद पप्पू यादव ने किया आचार संहिता का उल्लंघन! इन लोगों को खुलेआम बांटे पैसे, वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज
सांसद पप्पू यादव ने किया आचार संहिता का उल्लंघन! Bihar Latest News: MP Pappu Yadav openly distributed money to people
पूर्णिया/वैशाली। Pappu Yadav Latest News: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हलचल मच गयी है। वीडियो में वह वैशाली जिले के सहदेई प्रखंड के गनियारी गांव में गंगा नदी के तेज कटाव से प्रभावित परिवारों को नकद सहायता देते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया और स्थानीय रिपोर्टों के आधार पर सांसद के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
Pappu Yadav Latest News: वीडियो में पप्पू यादव बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलने के बाद उन्हें आर्थिक मदद के तौर पर 2,000 से 3,000 रुपये तक नकद देते हुए देखे गये। रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने लगभग 80 पीड़ित परिवारों को मिलाकर करीब पाँच लाख रुपये बांटे। वीडियो में सांसद पीड़ितों से कटाव के कारण हुए नुकसान के बारे में पूछते भी दिख रहे हैं। इस घटना के बाद वायरल क्लिप और नकद वितरण को लेकर चुनावी माहौल में तेज प्रतिक्रिया आई। सांसद पप्पू यादव ने खुद एक वीडियो शेयर कर ट्वीट में लिखा कि “ज्ञानेश जी आप और आपके DM जितना मुकदमा करना हो करें, पीड़ितों की मदद के लिए जितना सामर्थ्य होगा उतना रुपया हम बांटते रहेंगे! पीड़ितों की मदद अपराध है तो हम यह अपराध करेंगे। आप जेल में डालिए या, फांसी दीजिए, हम न रुकेंगे, न झुकेंगे!”
ज्ञानेश जी आप और आपके DM जितना मुक़दमा करना हो करें, पीड़ितों की मदद के लिए जितना सामर्थ्य होगा उतना रुपया हम बांटते रहेंगे!
पीड़ितों की मदद अपराध है तो हम यह अपराध करेंगे
आप जेल में डालिए या, फांसी दीजिए, हम न रुकेंगे, न झुकेंगे! pic.twitter.com/bo4LmdXIb7— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 10, 2025
अंचलाधिकारी के बयान पर FIR दर्ज
महनार अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार सिंहा ने बताया कि बिहार में आचार संहिता लागू है, इसके बावजूद एक माननीय द्वारा सहयोग के तौर पर राशि वितरण किया गया था। इसके बाद शहदेई अंचलाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें
- प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत! सेक्स के बाद प्रेमिका करती थी ये डिमांड, तंग आकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पढ़िए सुसाइड नोट की चौंकाने वाली राज
- कौन हैं मारिया कोरिना मचाडो, जिन्हें मिला 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार, कहा जाता है ‘आयरन लेडी’


Facebook


