बिहार: कॉलेजों में 12वीं की कक्षाएं बंद करने के फैसले के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया

बिहार: कॉलेजों में 12वीं की कक्षाएं बंद करने के फैसले के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - March 21, 2024 / 10:44 PM IST,
    Updated On - March 21, 2024 / 10:44 PM IST

पटना, 21 मार्च (भाषा) बिहार के कॉलेजों में 12वीं की कक्षाएं एक अप्रैल से बंद करने के राज्य सरकार के फैसले के विरोध में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने बृहस्पतिवार को राज्य की राजधानी पटना के वीरचंद पटेल मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “ विद्यार्थियों की भीड़ ने यातायात संचालन में व्यवधान पैदा किया। बाद में सुरक्षा बलों ने उन्हें सड़क से हटा दिया।’’

उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।

विद्यार्थी अगले नए शैक्षणिक सत्र (एक अप्रैल, 2024) से राज्य के कॉलेजों में 12वीं की कक्षाएं बंद करने के बिहार सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से 11वीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इस निर्णय को एक अप्रैल 2025 से लागू किया जाए।

बिहार शिक्षा विभाग ने 21 फरवरी को जारी एक आदेश में कहा था कि वह राज्य के विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में आयोजित होने वाली 12वीं की कक्षाएं बंद करने जा रहा है।

अधिसूचना के मुताबिक नए सत्र से 12वीं की कक्षाएं (तीनों संकाय- कला, विज्ञान और वाणिज्य) अब केवल उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ही दी जाएंगी।

भाषा अनवर खारी

खारी