रात के अंधेरे में ऐसा काम कर रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, गांव वालों ने पकड़ लिया रंगेहाथ, मोबाइल की रोशनी में करा दी शादी
रात के अंधेरे में ऐसा काम कर रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, गांव वालों ने पकड़ लिया रंगेहाथ! boyfriend girlfriend got married in the dark of night
boyfriend girlfriend got married
जमुई। boyfriend girlfriend got married बिहार किे जुमई से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवक और युवती की शादी मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में कराई। दोनों की शादी में पूरा गांव बाराती बना और मंदिर में शादी संपन्न हुआ। इसके बाद जो हुआ जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
boyfriend girlfriend got married मिली जानकारी के अनुसार, मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचौर गांव का है। दरअसल, यहां एक प्रेमी प्रेमिका ने मंदिर में शादी रचाई। बताया जा रहा है कि युवक ने रात को अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। दोनों को रात के अंधेरे में गांव वालों ने पकड़ लिया। जिसके बाद मोबाइल की रोशनी में दोनों की शादी करा दी गई। अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि युवक लक्ष्मीपुर के ही गांव में रहता है। वहीं कर्रा गांव की रहने वाली युवती अपने नानी के यहां आई थी। युवक को अपनी प्रेमिका से मिले बिना नहीं रह गया, तो वो मिलने के लिए रात के अंधेरे में में उसके ननिहाल पहुंच गया।
रात के अंधेरे में दोनों के बीच बातचीत और मेल-मिलाप पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई। फिर क्या था, तरह-तरह की बातें होने लगी। कोई दोनों को पुलिस के हवाले करने की बात करने लगा तो कोई दोनों की शादी करा देने का सुझाव देने लगा।
जानकारी के मुताबिक युवक रंजन और लड़की पूजा के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार की रात 12 बजे दोनों को एक साथ देखकर गांव के कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान रंजन ने भागने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों की शादी करा दी।

Facebook



