Jija Sali Marriage: अपनी ही साली से जीजा से रचाई शादी, बड़ी बेटी से हुई बेवफाई का मां ने ऐसे लिया बदला, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान
अपनी ही साली से जीजा से रचाई शादी, बड़ी बेटी से हुई बेवफाई का मां ने ऐसे लिया बदला, Brother-in-law got his sister-in-law married, mother took revenge for the infidelity of elder daughter
UP News : IBC24 File Photo
अररियाः Jija Sali Marriage: भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अब रिश्तों की अहमियत खत्म होती जा रही है। लोग अपनों के साथ ही गलत काम कर पवित्र रिश्तों को शर्मसार करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के अररिया जिले के सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी ही छोटी बेटी पर गोली चलवा दी। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटी बेटी ने अपनी ही बड़ी बहन के पति यानी जीजा से शादी कर ली। घटना की खबर मिलते ही नरपतगंज थाने की पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और मां व बड़ी बहन से पूछताछ शुरू की। कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है।
Jija Sali Marriage: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला नरपतगंज के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि छोटी बेटी ने कुछ महीने पहले अपनी बड़ी बहन के पति के साथ लव मैरिज कर ली थी। इससे परिवार की बहुत बदनामी होने लगी थी। लोग परिवार को तरह-तरह के ताने देते थे। जबकि, बड़ी बेटी सदमे में चली गई थी। कई बार समझाने, झगड़ों और गांव वालों के दखल के बाद भी जब छोटी बेटी अपने फैसले पर टिकी रही, तो मां ने गुस्से में आकर ये खतरनाक कदम उठाया। उसने कुछ सुपारी किलर्स को हायर किया। फिर सुपारी किलर्स ने छोटी बेटी पर गोली चला दी। गोली लगने से बेटी बुरी तरह जख्मी हो गई और उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की खबर मिलते ही नरपतगंज थाने की पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और मां व बड़ी बहन से पूछताछ शुरू की। कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। अररिया के एसपी ने कहा- हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। घायल बेटी का बयान लेने की कोशिश की गई, मगर उसकी हालत के चलते ये अभी मुमकिन नहीं हो सका।

Facebook



