Cabinet decision: माता सीता की जन्मस्थली को भव्य बनाने 72 करोड़ मंजूर, गयाजी धाम में बनेगा 1000 बेड का धर्मशाला

bihar Cabinet decision: कैबिनेट ने सीतामढ़ी जिले में पुनौरा धाम जानकी मंदिर के विकास के लिए 72.47 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, यहां हर साल घरेलू और विदेशी तीर्थयात्री बड़ी संख्या में आते हैं।

  •  
  • Publish Date - September 6, 2023 / 01:42 PM IST,
    Updated On - September 6, 2023 / 01:43 PM IST

sitamadhi

bihar Cabinet decision: नई दिल्ली। कुछ ही महीनों में अयोध्या में श्रीरामलला जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर अब माता सीता की जन्मस्थली को भी भव्य बनाने की तैयारी है। दरअसल बिहार के सीतामढ़ी में जानकी देवी जन्मस्थली स्थित है, यहां पनौरा धाम जानकी देवी मंदिर पहले से ही है, लेकिन अब इसे डेवलेप करने के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है।

बिहार राज्य सरकार ने पनौरा धाम जानकी देवी मंदिर को विकसित करने के लिए 72 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है, यह फैसला मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। कैबिनेट ने सीतामढ़ी जिले में पुनौरा धाम जानकी मंदिर के विकास के लिए 72.47 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, यहां हर साल घरेलू और विदेशी तीर्थयात्री बड़ी संख्या में आते हैं।

सीतामढ़ी में क्या-क्या होगा विकसित?

bihar Cabinet decision:इस प्रोजेक्ट के तहत नीतीश सरकार सीतामढ़ी जिले में ‘सीता-वाटिका’, ‘लव-कुश वाटिका’ विकसित करेगी। इसके अलावा ‘परिक्रमा’ पथ का निर्माण करेगी। डिस्प्ले कियोस्क, कैफेटेरिया, बच्चों के खेलने का क्षेत्र तैयार किया जाएगा, कैबिनेट सचिव के मुताबिक, यहां आने वाली सभी संपर्क सड़कों को जोड़ा जाएगा और इस तीर्थ स्थल को भी जल्द से जल्द विकसित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इसके अलावा, साइट के चारों ओर विषयगत गेट और पार्किंग क्षेत्र भी बनाए जाएंगे।

गयाजी धाम में तीर्थयात्रियों के लिए धर्मशाला

इसके अलावा कैबिनेट ने गयाजी धाम में तीर्थयात्रियों के लिए एक धर्मशाला के निर्माण के लिए 120.15 करोड़ रुपये के बजट को भी मंजूरी दी है। हर साल गया के विष्णुपद मंदिर में पितृ पक्ष मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें भारी भीड़ होती है। पिंडदान अनुष्ठान करने के लिए लाखों की संख्या में विष्णुपद मंदिर आते हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने एक हजार बेड वाली धर्मशाला का निर्माण करने का फैसला लिया है।

read more: Sonia Gandhi wrote a letter to PM Modi: सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, संसद सत्र में इन 9 मुद्दों पर की चर्चा की मांग

read more: Ashlil dance in govt school: सरकारी स्कूल में चला भोजपुरी गानों पर बार बालाओं का अश्लील डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो